Advertisement

Saharanpur: दो दिन से थे लापता, परिजनों ने पुलिस को नहीं दी खबर, अब गन्ने के खेत में मिला प्रेमी जोड़े का शव

सहारनपुर में गन्ने के खेत में युवक-युवती के शव मिले हैं. मृतक दो दिन से लापता थे. लेकिन परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी थी. घटनास्थल से सल्फास के खाली पैकेट बरामद हुए हैं, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.

सहारनपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया सहारनपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया
राहुल कुमार
  • सहारनपुर ,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

यूपी के सहारनपुर में गन्ने के खेत में युवक-युवती के शव मिले हैं. मृतक दो दिन से लापता थे. जब खेत में पानी दिया जा रहा था, तब वहां पड़े शवों को देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया. देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. 

पूरा मामला थाना नानौता क्षेत्र के हुसैनपुर गांव का है. मृतकों की पहचान 26 वर्षीय विनय और 20 वर्षीय नीलम के रूप में हुई. सहारनपुर पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम संबंध था. घटनास्थल से सल्फास के खाली पैकेट बरामद हुए, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि नीलम के परिजनों ने वर्ष 2023 में विनय के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया था, जिसके चलते विनय जेल भी गया था. कुछ महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था. 

विनय झबीरण गांव स्थित एक कंक्रीट प्लांट में काम करता था. वहीं, नीलम के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. परिजनों ने दोनों के लापता होने की सूचना पुलिस को नहीं दी थी, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. 

ग्रामीणों के अनुसार, दोनों का रिश्ता काफी समय से चल रहा था, लेकिन परिवार के विरोध के कारण वे तनाव में थे. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन बदहवास हैं. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और आसपास के क्षेत्र की तलाशी भी ली, ताकि किसी अन्य पहलू की जांच की जा सके. पुलिस ने परिजनों से भी बयान लिए हैं और मामले की तहकीकात कर रही है. 

Advertisement

फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. आगे की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और वजह थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement