
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बिजली चोरी रोकथाम के लिए गई विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर भा दिया. यह घटना थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव लंढोरा गुर्जर में हुई. बताया जा रहा है कि जब जेई अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम दो समूह बनाकर चेकिंग कर रही थी. एक ग्रुप के साथ पुलिस बल था, जबकि दूसरी टीम बिना सुरक्षा बल के साथ चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया और लाइनमैन को सीढ़ी से गिराने की कोशिश की.
इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई. जेई अनिल कुमार की तहरीर पर पांच नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है किस तरह गांव की महिलाएं और पुरुष हाथो में लाठी डंडे लिए टीम के साथ मारपीट कर रही हैं. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
बिजली विभाग की टीम पर हमला
बता दें,जनपद सहारनपुर में बकाया वसूली और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिसके चलते सोमवार को बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार, लाइन मेन व अन्य बिजली कर्मियों के साथ पीएससी बल को साथ लेकर गांव लंढौरा गुर्जर गए थे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बिजली विभाग की टीम पर हुए इस हमले से इलाके में हड़कंप मच गया है. प्रशासन द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा था, लेकिन इस तरह की घटनाएं कार्रवाई में बाधा डाल रही हैं. पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.