
सहारनपुर के थाना सरसावा पुलिस ने हाईवे पर पशुओं के कंकाल रखकर जाम लगाने और सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी विश्व कांबोज को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने कबूल किया कि उसे उसके साथी टीपू कुरैशी ने 50 हजार रुपये देकर यह काम करने के लिए कहा था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि अंबाला हाईवे पर कुछ लोग मृत पशुओं के कंकाल रखकर नारेबाजी कर रहे हैं. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मुख्य आरोपी विश्व कांबोज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह सब टीपू कुरैशी की साजिश थी, जो किसी निर्दोष व्यक्ति को फंसाकर अपनी रंजिश निकालना चाहता था.
सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी विश्व कांबोज के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसने कबूल किया कि उसने मृत पशुओं के अवशेष इकट्ठा करने वालों से शव लेकर इस साजिश को अंजाम दिया. पुलिस अब मुख्य साजिशकर्ता टीपू कुरैशी की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि होली और जुमे की नमाज से पहले माहौल बिगाड़ने के लिए यह साजिश रची गई थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया. एसपी देहात सागर जैन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है.