Advertisement

सहारनपुर में झगड़ा सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले 3 अरेस्ट, VIDEO

सहारनपुर में झगड़ा सुलझाने पहुंचे जिन लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की थी, उनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि बचे हुए पांच लोगों की तलाश की जा रही है.

सहारनपुर में पुलिसकर्मियों से मारपीट सहारनपुर में पुलिसकर्मियों से मारपीट
राहुल कुमार
  • सहारनपुर,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

यूपी के सहारनपुर में दो गुटों के बीच विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ जनकपुरी थाने में केस दर्ज किया गया था. इनमें से बचे हुए लोगों की तलाश की जा रही है. 

यह घटना शुक्रवार की रात की है, जब शांति नगर इलाके में दो गुटों के बीच विवाद हो गया. यहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जब विवाद सुलझाने की कोशिश की तो वो उनके साथ ही मारपीट करने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सिटी एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया, "शुक्रवार की रात पैसे के विवाद को लेकर शांतिनगर में दो समूहों के बीच झगड़ा हो गया. जब तीन अधिकारी बीच-बचाव करने पहुंचे तो मामला तेजी से बिगड़ गया और कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया और उन्हें थप्पड़ मारे. 

पुलिस को देखकर भड़क गए लोग

यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. सब इंस्पेक्टर यशपाल सोम द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है, "जैसे ही पुलिस को देखा गया, कई लोग उत्तेजित हो गए. उन्होंने कांस्टेबल सचिन पर हमला कर दिया, उसकी वर्दी की शर्ट की जेब और बटन फाड़ दिए और उसे जान से मारने की धमकी दी." 

तीन आरोपी गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी

Advertisement

पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और अधिकारी से मारपीट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. सिटी एसपी ने कहा, "हमने रोहित जाटव, विजेंदर और विशाल जाटव को गिरफ्तार कर लिया है, जो अधिकारियों के साथ विवाद में शामिल थे. अन्य वांछित व्यक्तियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं." 

वीडियो की मदद से कर रहे आरोपियों की पहचान

उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एफआईआर में नामित संदिग्धों में शांतिनगर के मोहल्ला मौजमपुरा के निवासी रोहित जाटव, विजेंद्र, विशाल जाटव, दीपक कुमार, निशांत, राजीव उर्फ ​​भाटू, आकाश और प्रदीप शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है, वीडियो साक्ष्य से इसमें शामिल लोगों की पहचान करने में मदद मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement