Advertisement

'मुस्लिम भी कावंड़ियों के लिए बनाते हैं ड्रेस, सजाते हैं कांवड़...', सीएम योगी के फैसले पर भड़के सहारनपुर सांसद इमरान मसूद

यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों और ढाबों पर मालिक-संचालक का नाम लिखे जाने के निर्देश को लेकर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, कांवड़ यात्रियों की पोशाकें, हौजरी मुसलमान कारीगर बनाते हैं, मेरठ में कांवड़ को सजाने का काम मुसलमान करते हैं. आप नफरत की जो बातें करते हैं इससे कोई फायदा नहीं है.

इमरान मसूद ने सीएम योगी पर बोला हमला इमरान मसूद ने सीएम योगी पर बोला हमला
अनिल कुमार भारद्वाज
  • सहारनपुर,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकान और ढाबे मालिक का नाम लिखे जाने के सीएम योगी के आदेश पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की कांवड़ यात्रा शिविरों में हम लोग पहले से सेवा करते आ रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'कांवड़ यात्रियों की पोशाकें, हौजरी मुसलमान कारीगर बनाते हैं, मेरठ में कांवड़ को सजाने का काम मुसलमान करते हैं. आप नफरत की जो बातें करते हैं इससे कोई फायदा नहीं है. कांवड़वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमें आपस में प्यार-मोहब्बत है, हम आपके एजेंडे से भटकने वाले लोग नहीं है.

Advertisement

बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए उठाए गए कदमों के तहत पूरे यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों पर सभी को नेम प्लेट लगाने और दुकानों पर संचालक या मालिक का नाम लिखने का आदेश दिया है.

इमरान मसूद ने सीएम योगी पर बोला हमला

इसी को लेकर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने यूपी सरकार पर हमला बोला है. हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर कार्रवाई के आदेश पर उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोई एजेंडा नहीं है क्या देश में, इसके अलावा बहुत एजेंडे हैं इस देश में, जिसे हलाल खाना है वह हलाल ही खाएगा उसे किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती है.

इमरान मसूद ने आगे कहा, 'देखिए सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भागने का काम करती है, रोजगार के लिए नौजवान परेशान हैं, उसके लिए आप बात नहीं करोगे. व्यापारियों की आपने कमर तोड़ दी, उसके ऊपर बात नहीं करोगे, किसान को फसल की कीमत नहीं मिल रही आप उसकी बात नहीं करोगे.' उन्होंने कहा, 'कांवड़ियों के लिए तो हम हमेशा स्वागत-सम्मान करते हैं, सब जगह शिविरों के अंदर सारे काम मुसलमान करते थे, कोई मुसलमान और हिंदू की नफरत है कहीं.

Advertisement

इमरान मसूद ने कहा, 'कांवड़िया ड्रेस पहन करके निकलते हैं, वह (होजरी) सारे मुसलमान नहीं बना रहे हैं क्या. कांवड़ को सजाने का काम मेरठ के अंदर क्या मुसलमान नहीं करते हैं क्या. यह आप नफरत की जो बात करते हैं इससे कोई फायदा नहीं है, कावड़ वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement