Advertisement

यूपी: पुलिसवालों ने फिल्मी स्टाइल में तोड़ा कमरे का दरवाजा, पंखे से फांसी लगा रहे शख्स की बचाई जिंदगी

सहारनपुर में एक शख्स ने सुसाइड करने के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया था. पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दरवाजा तोड़कर उसे बचा लिया.

पुलिसवालों ने फांसी लगा रहे शख्स की जान बचाई पुलिसवालों ने फांसी लगा रहे शख्स की जान बचाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में ऐन मौके पर पहुंचकर एक शख्स की जान बचाई. उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और पारिवारिक विवाद की वजह से सुसाइड करने का प्रयास कर रहा था. जानकारी के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बचा लिया. 

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यूपी पुलिस की एक टीम द्वारा समय से लिए गए एक्शन से 37 वर्षीय एक शख्स की जान बच गई, जिसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था. पारिवारिक विवाद की वजह से वह सुसाइड करने का प्रयास कर रहा था.  

Advertisement

सहारनपुर के एसपी देहात सागर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी रोड के रहने वाले सुरेश ने पारिवारिक विवाद के बाद रविवार को खुद को अपने घर के एक कमरे में बंद कर लिया था. जिसके बाद उस शख्स की पत्नी सावित्री ने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 डायल किया क्योंकि उसे डर था कि सुरेश ऐसा कोई कदम उठा सकता था.  

पुलिसवालों ने तोड़ दिया दरवाजा

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उस शख्स को दरवाजा खोलने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद कांस्टेबल फहीमुद्दीन और आशीष पंवार ने दरवाजा तोड़ दिया और समय रहते सुरेश को बचा लिया. जब पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा उस समय वो सीलिंग फैन से लटकने के लिए अपने गले में फंदा डाल रहा था.

Advertisement

 

जमीन विवाद को लेकर उठाया था कदम  

एसपी ने बताया, सुरेश को बचाने और उससे बात करने के बाद पता चला कि जमीन विवाद को लेकर उसके और उसके बहनोई के बीच विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया. बाद में सुरेश और उसके साले को थाने बुलाया गया और दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सुरेश को भविष्य में ऐसा कदम न उठाने की चेतावनी भी दी गई. सुरेश की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement