Advertisement

Saharanpur Couple Suicide: दो दिन बाद भी नहीं मिली सौरभ बब्बर की पत्नी मोना की लाश, हरिद्वार से रुड़की तक हो रही तलाश

सहारनपुर दंपति सुसाइड की घटना के दो दिन बीत चुके हैं, पुलिस और गोताखोरों की टीम सौरभ बब्बर की पत्नी मोना के शव की तलाश में हरिद्वार से रुड़की तक सर्च ऑपरेशन चला रही है. बीते सोमवार को सौरभ का शव बरामद हो गया था.

सहारनपुर: सौरभ की पत्नी के शव की तलाश जारी सहारनपुर: सौरभ की पत्नी के शव की तलाश जारी
aajtak.in
  • सहारनपुर ,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

यूपी के सहारनपुर निवासी जिस दंपति ने हरिद्वार की गंगा में छलांग लगाई थी, उसमें पति की लाश तो बरामद हो गई है, लेकिन अभी तक पत्नी का कोई पता नहीं चला पाया है. घटना के दो दिन बीत चुके हैं, पुलिस और गोताखोरों की टीम उसके शव की तलाश में हरिद्वार से रुड़की तक सर्च ऑपरेशन चला रही है. माना जा रहा है कि पानी का बहाव तेज होने से शव काफी दूर भी जा सकता है. 

Advertisement

बता दें कि कर्ज ज्यादा होने से परेशान सहारनपुर के कारोबारी सौरभ बब्बर (35) ने पत्नी मोना के साथ खुदकुशी कर ली. दंपति बाइक से करीब 100 किलोमीटर दूर हरिद्वार गए फिर वहां पुल से गंगा में कूदकर जान दे दी. गंगा में कूदने से पहले कारोबारी ने परिजनों को सुसाइड नोट, सेल्फी और लोकेशन भेजी थी. सुसाइड से पहले दंपति ने परिजनों को फोन भी किया था. 

ये भी पढ़ें- करोड़ों का कर्ज, बाइक से पहुंचे हरिद्वार, फिर ली आखिरी सेल्फी... झकझोर देगी सहारनपुर के दंपति की गंगा में कूदने की कहानी

कारोबारी सौरभ का शव सोमवार को गंगनहर किनारे से बरामद हो गया, जबकि पत्नी मोना बब्बर का पता नहीं लग सका. पुलिस और गोताखोर महिला की तलाश कर रहे हैं. दंपति के दो बच्चे हैं, जिन्हें वो नानी के घर छोड़ गए थे. बेटी की उम्र 11 साल जबकि बेटा 7 साल का है. बीते दिन बेटे ने पिता सौरभ को मुखाग्नि दी. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह हरिद्वार जिले की रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि गंगनहर के किनारे दलदल में एक युवक का शव फंसा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. मोबाइल फोन और पर्स में दस्तावेज आदि से शव की शिनाख्त हुई. जिसके बाद किशनपुरा कोतवाली (सहारनपुर पुलिस) को सूचना दी गई. 

गंगा में कूदने से पहले दंपति ने ली सेल्फ़ी

पुलिस ने बताया कि सौरभ बब्बर ने अपनी पत्नी मोना के साथ हाथी पुल से गंगा में कूदने से पहले फोटो और लोकेशन अपने परिचित को भेजी थी. पता चला कि सौरभ की साईं ज्वेलर्स के नाम से सहारनपुर के किशुनपूरा में ज्वैलरी की दुकान है. लोगों के काफी पैसे उधार होने से वो परेशान चल रहा था. 10 अगस्त को सौरभ पत्नी मोना के साथ हरिद्वार आया और व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट, लोकेशन और सेल्फी परिजनों को भेजी फिर गंगा में छलांग लगा दी. 

और पढ़ें- 'अंधाधुंध ब्याज दिया, अब अलविदा', कर्जदारों से परेशान सहारनपुर के सौरभ बब्बर ने पत्नी संग मौत को लगाया गले

लोकेशन मिलने पर परिजनों ने दोनों की तलाश की, मगर कुछ पता नहीं चला. इसके बाद नगर कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत दी. इस बीच हरिद्वार पुलिस को सौरभ का शव मिल गया. सूचना पाकर परिजनों में हड़कंप मच गया. फिलहाल, मोना के शव की तलाश जारी है. 

Advertisement
सौरभ का अंतिम संस्कार

उधर, मृतक व्यापारी सौरभ बब्बर के घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है. सूचना पाकर सहारनपुर के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता राघव लखनपाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया. बीजेपी नेता ने कहा कि घटना ने सबको झकझोर दिया है. सौरभ का अंतिम संस्कार उनके बेटे को करता देख हम सबकी आंखें नम हो गईं. 

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी मृतक के घर पहुंचकर शोक प्रकट किया. मसूद ने कहा कि सहारनपुर के ज्वैलर्स व्यापारी सौरभ बब्बर और उनकी पत्नी की आत्महत्या की खबर सुनकर मन बहुत दुखी है. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इमरान मसूद ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि वे इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement