Advertisement

UP: सहारनपुर में शहद निकालने गए शख्स को मधुमक्खियों ने काटा, हो गई मौत

सहारनपुर में एक व्यक्ति मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकाल रहा था, इसी दौरान उस पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई.

मधुमक्खियों के हमले से एक सहारनपुर में एक व्यक्ति की मौत (प्रतीकात्मक फोटो) मधुमक्खियों के हमले से एक सहारनपुर में एक व्यक्ति की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • सहारनपुर,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

यूपी के सहारनपुर में 40 साल के एक व्यक्ति की मधुमक्खियों के काटने की वजह से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार ये व्यक्ति मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकाल रहा था, इसी दौरान मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों ने उसे इतने डंक मारे की वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई.
 
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एडिशनल एएसपी सागर जैन ने इस पर कहा है कि ये घटना बुधवार को हुई. पुलिस अधीक्षक के अनुसार पीड़ित की पहचान सोनू के रूप में हुई है जो फतेहपुर पुलिस थाना क्षेत्र के मुजफ्फराबाद का निवासी था.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सोनू शहद बेचने के लिए निकाल रहा था ऐसा लोगों का कहना है. घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया और घर में मातम छा गया. 

यह भी पढ़ें: मधुमक्खी पालन पर बिहार सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

दर्द कम नहीं हुआ तो इसे नजर अंदाज नहीं करें

आमतौर पर तो मधुमक्खियों के काटने पर लोग घरेलू उपचार ही करते हैं, जिससे लोगों को दर्द से राहत मिल जाती है, लेकिन कुछ मामले ऐसे भी आते हैं, जिनमें लोगों की मौत हो जाती है. कुछ डॉक्टरों का कहना है कि अगर मधुमक्खियों ने एक साथ हमला कर दिया तो स्थिति गंभीर हो सकती है. साथ ही अगर डंक मारने के कुछ देर बाद तक दर्द कम नहीं हुआ तो इसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: झाड़ियों के पास काम कर रहे थे मनरेगा मजदूर, मधुमक्खियों के हमले में 20 घायल, एक महिला की मौत

ये लक्षण हैं तो हो जाएं सावधान

कुछ डॉक्टरों का कहना है कि तेज सिरदर्द, सिर घूमना, चक्कर आना, बुखार, बहुत ज्यादा कमजोरी या बेहोशी आना अगर ऐसे कुछ लक्षण हैं तो उसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. साथ ही अगर बच्चों, वृद्ध या वयस्कों को दिल या सांस लेने में समस्या है तो उनके लिए ये एक आपात चिकित्सा स्थिति हो सकती है. किसी भी तरह के गंभीर लक्षण होने पर उन्हें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement