Advertisement

सहारनपुर: जमीनी विवाद में प्रधान के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र के कपासा गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिससे प्रधान के बेटे की मौत हो गई. मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

घटनास्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़
राहुल कुमार
  • सहारनपुर,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र के कपासा गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें प्रधान पूनम देवी के बेटे सुमित की जान चली गई. यह घटना बुधवार की सुबह हुई. जानकारी के मुताबिक विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर चलने लगे. जिससे प्रधान के बेटे सहित 6 लोग घायल हो गए. सुमित को ज्यादा चोट आई थी. जिससे गुरुवार को उसकी मौत हो गई. मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस व अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्कूटी से गिराया, बाल नोचे, वर्दी तक फाड़ डाली... सहारनपुर में बीच सड़क महिला कॉन्स्टेबल से मारपीट

परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद सुमित को प्राथमिक उपचार देने के बजाय पुलिस स्टेशन लाया गया.जिससे  उसकी मौत हो गई. परिवार का दावा है कि सुमित को लगभग तीन घंटे तक थाने में बैठाए रखा गया और उसे अस्पताल ले जाने के बजाय पूछताछ में समय बर्बाद किया गया. इसके बाद सुमित खुद ही किसी तरह जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उसे प्राथमिक उपचार भी नहीं मिला. डॉक्टरों ने उसे थाने की रेफर स्लिप लाने को कहा, जिससे उसकी हालत और भी खराब हो गई.

परिजनों ने बताया कि रेफर स्लिप लेने के लिए सुमित को दोबारा से थाना नागल जाना पड़ा, जहां पुलिस ने रेफर स्लिप देने में भी तीन घंटे से ज्यादा का समय लिया. रेफर स्लिप मिलने के बाद जब सुमित जिला अस्पताल पहुंचा, तब तक उसकी हालत और गंभीर हो चुकी थी. अस्पताल में देर रात उसे भर्ती किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और गुरुवार की सुबह सुमित की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि अगर सुमित को सही समय पर इलाज मिलता तो उसकी जान बच जाती.

Advertisement

घटना के बाद सुमित के परिजन और ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. मामले में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि कपासा गांव में दोनों पक्षों के बीच पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार को ईंट रखने को लेकर दोनों पक्षों में फिर से झगड़ा हो गया था. मारपीट में घायल होने के चलते प्रधान के बेटे की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में सांड ने PRD जवान को मार डाला... पहले टक्कर मार बाइक से गिराया, फिर सीने में घोंप दिया सींग

एसपी ने किसी बड़ी लापरवाही से किया इनकार

एसपी सागर जैन ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था. सुमित की मौत के बाद अब इस मामले में हत्या की धाराएं जोड़ी जा रही हैं. पुलिस ने मृतक सुमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में कोई बड़ी लापरवाही सामने नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement