Advertisement

जेल में साहिल और मुस्कान की दूसरी डिमांड भी पूरी, रेखा जैन लड़ेंगी दोनों का केस 

मेरठ के चर्चित सौरभ केस में अब आरोपी मुस्कान और साहिल की डिमांड पर उनके लिए सरकारी वकील की नियुक्ति कर दी गई है. दाेनों की पैरवी रेखा जैन करेंगी. मेरठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदयवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत वकील उपलब्ध कराना जरूरी है.

सौरभ की हत्या के आरोप में मुस्कान और साहिल मेरठ जेल में बंद हैं. सौरभ की हत्या के आरोप में मुस्कान और साहिल मेरठ जेल में बंद हैं.
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद साहिल और मुस्कान की दूसरी मांग भी पूरी हो गई है. दोनों सरकारी वकील चाहते थे. अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उनकी पैरवी के लिए अधिवक्ता रेखा जैन को नियुक्त किया है.

मेरठ जेल प्रशासन के माध्यम से साहिल और मुस्कान ने यह अनुरोध किया था कि उन्हें एक सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाए. इस पर अदालत ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए रेखा जैन को इसके लिए नियुक्त कर दिया है. मेरठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदयवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत वकील उपलब्ध कराना अनिवार्य है. ऐसे में अब मुस्कान और साहिल की ओर से अब रेखा जैन न्यायालय में उनकी रक्षा के लिए दलीलें पेश करेंगी.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले साहिल ने जेल में अधिकारियों से एक और खुद के बाल छोटे करने की डिमांड की थी. अधिकारियों ने साहिल के बाल कटवाकर छोटे कर दिए थे.अधिकारियों का कहना है कि जेल में सभी को अनुशासन में रहना होता है, किसी भी बंदी की जो भी डिमांड होती है उसे नियमानुसार ही पूरा किया जाता है. मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल ने स्वयं इच्छा जाहिर की थी कि उसके बाल काट दिए जाएं. जेल प्रशासन ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए उसके बाल छोटे करवा दिए हैं, लेकिन वह पूरी तरह गंजा नहीं हुआ है. यह प्रक्रिया जेल के अनुशासन के तहत की गई.  

अभी साहिल से नहीं कराया जा रहा काम 

हर बंदी से जेल में काम भी करवाया जाता है, हालांकि अभी साहिल और मुस्कान से कोई काम नहीं करवाया जा रहा है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार अभी उन्हें किसी कार्य में नहीं लगाया गया है क्योंकि 10 दिन पूरे होने के बाद ही उसे जेल में किसी कार्य में शामिल किया जाएगा.  

Advertisement

नहीं था कोई अफसोस 

अपने पति सौरभ का कत्ल करने के बाद मुस्कान ने ब्वॉयफ्रेंड साहिल के साथ हिमाचल प्रदेश गई थी. यहीं दोनाें ने नशे में धुत्त होकर कई दिनों तक जबरदस्त मस्ती की थी. इस बीच मु्स्कान और साहिल की जो नई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, उससे पता चलता है कि उन्हें सौरभ के कत्ल का रत्ती भर भी अफसोस नहीं है बल्कि इन तस्वीरों में कत्ल के बाद वो नशे में धुत्त होकर मस्ती करते दिख रहे हैं. 

मेरठ पुलिस ने मंगलवार को भी फिर सौरभ के उस किराये के मकान की जांच की, जहां सौरभ की हत्या की गई थी. पुलिस ने कत्ल वाली जगह यानी सीन ऑफ क्राइम को पहले ही सील कर दिया था. जिसके बाद अब उस कमरे की और बारीकी से फॉरेंसिक जांच की गई. पुलिस ने घर की दरो-दीवार के साथ-साथ कमरे में रखे अलग-अलग सामानों की जांच की और कई तरह के नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए इकट्ठा किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement