Advertisement

सैफई: शोक में डूबा यादव परिवार... चाचा के निधन पर भावुक हुए अखिलेश, पत्नी डिंपल और बेटी अदिति की आंखें हुईं नम

मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पूरा यादव परिवार सैफई में जुटा हुआ है. अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, डिंपल यादव समेत तमाम लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

चाचा राजपाल यादव के निधन पर सैफई पहुंचे अखिलेश चाचा राजपाल यादव के निधन पर सैफई पहुंचे अखिलेश
अमित तिवारी
  • इटावा ,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव के निधन के बाद पूरा परिवार गमजदा है. अंतिम विदाई देने के लिए पैतृक निवास सैफई में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव समेत पूरे यादव परिवार ने नम आंखों से सैफई पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अखिलेश की पत्नी डिंपल और दोनों बेटियां- अदिति और टीना बेहद भावुक नजर आईं.  

Advertisement

आपको बता दें कि राजपाल सिंह यादव का निधन आज सुबह चार बजे हुआ. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. गुरुग्राम के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को सैफई लाया गया. इस दौरान पूरा यादव परिवार गांव में मौजूद रहा. अखिलेश यादव भी पत्नी-बच्चों समेत अपने चाचा को अंतिम विदाई देने पहुंचे. अखिलेश ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

राजपाल यादव को श्रद्धांजलि देते वक्त सांसद डिंपल यादव, बेटी अदिति यादव समेत परिवार की अन्य महिलाओं की आंखों में आंसू नजर आ रहे थे. खुद अखिलेश भी काफी मायूस दिखाई दिए. वहीं, रामगोपाल यादव रोते नजर आए. यादव परिवार के कुछ सदस्य फफक-फफक कर रोते हुए भी देखे गए. वहीं, घर के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ा. 

Advertisement

इससे पहले रामगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- "मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूं कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे गुरुग्राम के एक अस्पताल में असामयिक निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गांव सैफई में आज दोपहर बाद किया जाएगा. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें."

देखें वीडियो- 

मालूम हो कि राजपाल यादव, मुलायम सिंह यादव के तीसरे नंबर के भाई थे. राजपाल के बेटे अंशुल यादव मैनपुरी से जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. राजपाल की पत्नी प्रेमलता भी इटावा से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. प्रेमलता यादव परिवार की पहली बहू थीं, जिन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था. 

राजपाल सिंह यादव की प्रारंभिक शिक्षा पैतृक गांव सैफई के स्कूल में हुई. इंटर की पढ़ाई राजपाल सिंह ने मैनपुरी जिले के करहल स्थित जैन इंटर कॉलेज से की. वहीं, बीए इटावा के डिग्री कॉलेज से किया जबकि, एमए लखनऊ विश्वविद्यालय से 1976 और 77 में किया था. 

मुलायम यादव के भाई राजपाल

उन्होंने अपनी प्रारंभिक नौकरी मेरठ सुगर मिल में शुरू की थी, लेकिन जब मन नहीं लगा तो वापस इटावा आ गए. 1978 में सेंट्रल वेयरहाउस में अधीक्षक के पद पर तैनात हुए और साल 2006 में बीआरएस लेकर सेवा मुक्त हो गए. उनके निधन से परिवार से समेत इलाके में शोक की लहर है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement