Advertisement

गाजियाबाद: सेल टैक्स ऑफिस के बाहर महिला और पुरुष वकीलों में जमकर मारपीट, थाने में शिकायत दर्ज

गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित सेल टैक्स कार्यालय के बाहर एक महिला और पुरुष वकीलों के बीच तीखी बहस के बाद मारपीट हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

महिला और पुरुष अधिवक्ता में हुई मारपीट महिला और पुरुष अधिवक्ता में हुई मारपीट
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित सेल टैक्स ऑफिस में मंगलवार को महिला और पुरुष वकीलों के बीच हुए झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि पहले वकीलों में कहासुनी हुई फिर धीरे-धीरे मारपीट होने लगी. 

बताया जा रहा है कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब सेल टैक्स विभाग की टीम ने एक ट्रक जब्त किया. ट्रक चालक को कानूनी मदद देने को लेकर महिला और पुरुष अधिवक्ता के बीच बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि महिला अधिवक्ता ने पुरुष अधिवक्ता का गिरेबान पकड़ लिया और थप्पड़ मार दिया. इसके बाद दोनों में जमकर हाथापाई हुई.

Advertisement

महिला और पुरुष अधिवक्ता के बीच हुआ झगड़ा

इस घटना को लेकर दोनों अधिवक्ताओं ने साहिबाबाद थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है. महिला अधिवक्ता संदीपा दुहान ने आरोप लगाया कि पुरुष अधिवक्ता संदीप चौधरी ने उनके महिला स्टाफ के साथ अभद्रता की और उन पर घूंसे बरसाए. वहीं, संदीप चौधरी का कहना है कि महिला अधिवक्ता ने उन्हें थप्पड़ मारे और उनके निजी अंगों पर हमला किया.

पुरुष अधिवक्ता का कहना है कि घटना के कई वीडियो मौजूद हैं, जिनसे साफ होगा कि झगड़े की शुरुआत किसने की. उन्होंने आरोप लगाया कि महिला अधिवक्ता ने केवल कुछ वीडियो वायरल कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की है.

दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई 

इस घटना पर साहिबाबाद के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मारपीट की घटना ने कानूनी पेशे से जुड़े लोगों के आचरण पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या सामने आता है और क्या कार्रवाई होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement