Advertisement

अखिलेश यादव के 'चिरकुट नेता' वाले बयान पर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने दिया ये जवाब

अखिलेश यादव के बयान पर अजय राय ने कहा कि मेरा बस ये अनुरोध है कि अगर हम मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराना चाहते हैं, तो उन्हें (अखिलेश) कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए. ठीक वैसे ही जैसे हमने घोसी में उनका समर्थन किया था.

अखिलेश यादव के बयान पर अजय राय का जवाब अखिलेश यादव के बयान पर अजय राय का जवाब
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election) में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में तकरार बढ़ गई है. यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के बयान के बाद बीते दिन अखिलेश यादव ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस अपने 'चिरकुट' नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में न बुलवाए. अखिलेश के इस बयान के बाद अजय राय ने भी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

अखिलेश के 'चिरकुट' वाले बयान पर क्या बोले अजय राय?

सपा मुखिया अखिलेश यादव के 'चिरकुट नेता' वाले बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा- मैं एक आम आदमी हूं. वह जो शब्द चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं. मैं कांग्रेस का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं. मुझे स्वीकार है हर शब्द जो वह (अखिलेश यादव) मेरे लिए प्रयोग करते हैं. 

अजय राय ने आगे कहा कि मेरा बस ये अनुरोध है कि अगर हम मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराना चाहते हैं, तो उन्हें (अखिलेश) कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए. उन्हें (अखिलेश यादव) धैर्य रखना चाहिए और एमपी में कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए. ठीक वैसे ही जैसे हमने घोसी में उनका समर्थन किया था.

एमपी में सीट शेयरिंग पर नहीं बन पाई बात

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा का कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई. ऐसे में अखिलेश यादव ने बीते दिन कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. वो अजय राय द्वारा लगातार दिए जा रहे बयानों से भी खफा दिखे. उन्होंने बिना नाम लिए यूपी कांग्रेस के चीफ को 'चिरकुट नेता' तक बता डाला. अखिलेश ने कहा- मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि अपने चिरकुट नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में न बुलवाएं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'MP का वोटर हाथ का पंजा जानता है, साइकल नहीं...', अखिलेश यादव के बाद INDIA गठबंधन पर यूपी कांग्रेस चीफ का बयान

अखिलेश ने अजय राय को छोटा नेता करार देते हुए कहा कि वह न तो मुंबई की मीटिंग में थे और न ही पटना की मीटिंग में, और न ही उन्हें I.N.D.I.A. गठबंधन के बारे में कुछ पता है. अखिलेश यादव ने एमपी चुनाव में कांग्रेस के रवैये पर आपत्ति जताते हुए कहा कि 'इंडिया' गठबंधन सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर है, राज्य स्तर पर नहीं, ऐसी जानकारी हमें पहले नहीं थी. अगर होती तो हम कभी मिलने नहीं जाते.

MP का वोटर हाथ का पंजा जानता है साइकिल नहीं: अजय राय 

अखिलेश के बयान से पहले बीते दिन अजय राय ने याह भी कहा था कि घोसी उपचुनाव में आगे बढ़कर कांग्रेस ने सपा का समर्थन किया और इन्होंने क्या किया उत्तराखंड में. अपना उम्मीदवार उतारकर बीजेपी को चुनाव जितवा दिया. सब दिख रहा है कि आप कैसे काम कर रहे हैं. एमपी में भी आप बीजेपी को जिताना चाहते हैं और कांग्रेस को हराना चाहते हैं. जब एमपी में सपा बनाम कांग्रेस था तो आपके मन बड़ा कर कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए था. एमपी का वोटर हाथ का पंजा जानता है साइकिल को नहीं जानता. आप बीच में जाएंगे तो बीजेपी की मदद करेंगे. हमारी यूपी की 80 सीटों पर तैयारी है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement