Advertisement

'सपा और बीजेपी नेताओं की साजिश, बहकावे में आ गई लड़की', कन्नौज रेप केस में फंसे नवाब सिंह यादव के भाई का बयान

रेप के आरोपी नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव ने घटना को राजनीति से प्रेरित बताया. नीलू ने कहा कि पीड़िता की बुआ ने पहले भी लोगों को झूठे मामलों में फंसाया है और पैसे ऐंठे हैं. वहीं, इस मामले में पूर्व सांसद और बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने सपा पर हमला बोला है. 

कन्नौज: रेप का आरोपी नवाब सिंह यादव कन्नौज: रेप का आरोपी नवाब सिंह यादव
अभिषेक मिश्रा/नीतेश श्रीवास्तव
  • कन्नौज ,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

रेप केस में फंसे कन्नौज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है. नीलू यादव ने कहा कि पीड़िता की बुआ ने पहले भी लोगों को झूठे मामलों में फंसाया है और पैसे ऐंठे हैं. नवाब सिंह इस महिला को पिछले काफी समय से जानते थे. वहीं, इस मामले में पूर्व सांसद और बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने सपा पर हमला बोला है. 

Advertisement

नीलू यादव ने कहा कि उसने (पीड़िता की बुआ ) खुद नवाब सिंह को मिलने के लिए बुलाया और कॉलेज पहुंचकर मदद मांगी थी. स्थानीय बीजेपी नेताओं और सपा नेताओं द्वारा ये पूरी साजिश रची गई. वे नवाब सिंह यादव को राजनीतिक तौर पर नीचे गिराना चाहते थे. इसके लिए काफी समय से प्लानिंग कर रहे थे. 

बकौल नीलू- यह मुकदमा राजनीतिक मकसद से झूठा थोपा गया है. लड़की ने किसी के बहकावे में आकर आरोप लगाए हैं. सपा के ही कुछ नेताओं की साजिश है, जिसमें कुछ ब्राह्मण नेता भी शामिल हैं. गौरतलब है कि नवाब सिंह सपा का नेता रहा है और ब्लॉक प्रमुख भी रहा है लेकिन हाल के समय में वो निर्दलीय काम कर रहा था.
 
बीजेपी सांसद रहे सुब्रत पाठक का बयान 

वहीं, इस मामले में कन्नौज के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने कहा कि सपा कंफ्यूज है. मेरे साथ नवाब सिंह यादव की फोटो दिखाना और उसे मेरा आदमी बताना हास्यास्पद है. नगर पालिका के कर्मी के बेटे की मृत्यु पर वहां गया था, तभी फ़ोटो ली गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- रेप केस में फंसे नवाब सिंह यादव को सम्मानित करने के सवाल पर कन्नौज के SP क्या बोले? 

बकौल सुब्रत पाठक- डिंपल यादव को निर्विरोध जिताने के लिए उसने विरोधियों के अपरहण तक करवाए. वह लिखा-पढ़ी में डिंपल का प्रतिनिधि रहा है. अब बवाल होने पर नवाब से पल्ला झड़ना सपा का घृणित चेहरा उजागर करता है. अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तब नवाब सिंह को जिले में मिनी मुख्यमंत्री का दर्जा था. बड़े-बड़े अधिकारी उसके दरबार में सिफारिश के लिए आते थे. 

पाठक ने आगे कहा कि अयोध्या मामले में आरोपी को बचाने के लिए अखिलेश यादव सामने आए क्योंकि वह मुसलमान था, लेकिन एक हिंदू कार्यकर्ता को छोड़ दिया, बचाव नहीं किया. 

पीड़िता का मेडिकल कराया गया 

वहीं, कन्नौज की पीड़िता का भारी पुलिस फोर्स के बीच आज जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया. इस दौरान पीड़िता के माता-पिता भी साथ रहे. फिलहाल, पुलिस की जांच पड़ताल जारी है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. 

(इनपुट- प्रभम श्रीवास्तव)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement