Advertisement

Budget 2024: 'सरकार बचानी है तो... ', मोदी सरकार के बजट पर बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के बजट पर कहा कि सरकार बचाने के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश के विशेष पैकेज या विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने बेरोजगारी को लेकर भी सरकार को घेरा.

बजट को लेकर क्या बोले अखिलेश यादव? बजट को लेकर क्या बोले अखिलेश यादव?
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर कहा कि सरकार बचाने के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज या योजनाओं से जोड़ा गया है. अखिलेश ने युवाओं की दी जाने वाली स्किल ट्रेनिंग और आउटसोर्सिंग वाली नौकरी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप दो साल की, एक साल की या कुछ ट्रेनिंग कराके नौकरी या रोजगार का सपना दिखा रहे हैं, क्या इस आधी-अधूरी नौकरी में आरक्षण होगा. 

Advertisement

सपा मुखिया ने कहा, "उत्तर प्रदेश जैसा प्रदेश, जो प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसान के लिए कुछ बड़े फैसले हैं. किसान की फसल की पैदावार, उसकी कीमत के लिए क्या इंतजाम हैं. पिछली बार कहा था कि मंडी और एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लाखों करोड़ रुपये हैं. अगर वो इंफ्रा एक्सटेंड हुआ था तो किसान की आय दोगुनी होनी चाहिए थी. वो तो नहीं बड़ी. किसान के साथ इन्होंने संकट खड़ा कर दिया." 

बेरोजगारी पर सरकार को घेरते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, "बेरोजगारी इन्होंने बढ़ाई है. 10 साल में जो इतनी बेरोजगारी बढ़ गई इसको कैसे कम करें और वो भी आधी अधूरी नौकरी से. आप एक साल की, दो साल की या कुछ ट्रेनिंग कराके नौकरी या रोजगार का सपना दिखा रहे हैं. देश का नौजवान अपना भविष्य बनाने के लिए पक्की नौकरी चाहता है. और फिर जो आधी-अधूरी नौकरी है क्या उसमें आरक्षण होगा."

Advertisement

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बजट को नाउम्मीदगी का पुलिंदा बताया है. अखिलेश ने बजट पर तंज कसते हुए कहा कि ये बजट भी नाउम्मीदगी का ही पुलिंदा है शुक्र है इंसान इन हालातों में भी जिंदा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement