Advertisement

'ये लोग बौखलाए हुए हैं, इन्हें सत्ता से हटाना है...', बोले शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव औरैया पहुंचे. यहां भागवत कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान शिवपाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. इसमें उन्होंने बीजेपी द्वारा बनाए कार्यालयों पर कटाक्ष किए. साथ ही कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है.

शिवपाल सिंह यादव की फाइल फोटो. शिवपाल सिंह यादव की फाइल फोटो.
aajtak.in
  • उत्तर प्रदेश,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

समाजवादी पार्टी अपना वोटबैंक मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पार्टी महासचिव शिवपाल यादव एक कार्यक्रम में शामिल हुए और पार्टी की नीतियों के बारे में बात की. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा. कहा कि बीजेपी ने अपने नौ साल के कार्यकाल में दिल्ली और लखनऊ में फाइव स्टार और थ्री स्टार जैसे कार्यालय बनावाए हैं. इससे बड़ी बेईमान सरकार कौन हो सकती.

Advertisement

 

शिवपाल ने बीजेपी नेताओं के बयान 'समाजवादी पार्टी चिपका पार्टी है' पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जमीन खिसक चुकी है, इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं. अगले साल बीजेपी को हटाना है. भारतीय जनता पार्टी ने नौ सालों में देश और छह सालों में प्रदेश में कुछ नहीं किया है. अगर कुछ किया है तो जनता के बीच झूठ बोलने और बहकाने का काम किया है. जनता को केवल धोखा दिया है.

बीजेपी सविधान को नहीं मानती: शिवपाल यादव

सपा नेता ने कहा कि बीजेपी के शासन में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. बीजेपी संविधान को नहीं मानती है. आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी से पहले सपा अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी. अलीगढ़ से उनके चुनाव लड़ने की चर्चाओं को लेकर कहा कि इसका फैसला पार्टी करेगी.

आजमगढ़ में साधा था बीजेपी पर निशाना

Advertisement

इससे पहले बीते दिनों आजमगढ़ के दौरे पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि बीजेपी सरकार बिजली, पानी, बढ़ती महंगाई और रोजगार में फेल है. इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी 80 सीटों पर लड़ेगी. शिवपाल ने कहा था कि हमारी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. सभी 80 सीटों पर और सभी 75 जिलों में समाजवादी पार्टी अपना शिविर लगाएगी. 

कहा कि संगठन को मजबूत करेंगे, ट्रेनिंग देंगे और सभी 80 सीटों पर सेकुलर पार्टियों को इकट्ठा करके चुनाव लड़कर भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी सेकुलर पार्टियों को एक साथ जुटाकर संगठन को मजबूत करने की ट्रेनिंग देने की शुरुआत हो चुकी है.

(रिपोर्ट-सूर्या शर्मा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement