Advertisement

अखिलेश का जन्मदिन मना रहे थे कार्यकर्ता, चाकू नहीं मिला तो पेन से काटा केक, Video

झांसी के सिद्धेश्वर गार्डन में गरौठा सीट से दो बार विधायक रहे पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव और सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाने के जुटे थे. जन्मदिन का केक काटने की तैयारी पूरी कर ली गई, लेकिन चाकू की व्यवस्था नहीं की गई.

पूर्व विधायक ने पेन से केक काटकर मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन (screen shot). पूर्व विधायक ने पेन से केक काटकर मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन (screen shot).
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी ,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

01 जुलाई यानी की आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव 50 साल के हो गए हैं. अपने नेता का जन्मदिन सपा के कार्यकर्ता और नेताओं ने बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया. कई जगह केक काटे गए और मिठाइयां बांटी गई. गरौठा विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रहे सपा नेता दीप नारायण सिंह यादव ने भी केक काट कर अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. इस दौरान उसके साथ कई सारे सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

Advertisement

कागज का चाकू नहीं आया काम

मगर, इस दौरान मजेदार वाक्या हुआ. दरअसल, झांसी के सिद्धेश्वर गार्डन में पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव और सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाने के जुटे थे. जन्मदिन का केक काटने की तैयारी पूरी कर ली गई. मंच पर सभी कार्यकर्ता और पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह केक काटने पहुंचे, लेकिन केक काटने का चाकू किसी के पास नहीं था.

ऐसे में केक कैसे काटा जाए गार्डन में मौजूद लोग उसकी जुगाड़ में लग गए. तभी कुछ लोगों ने आइडिया दिया की कागज का चाकू बना लेते हैं और केक काट लिया जाएगा. कुछ लोग इस काम में लग गए. मगर, कागज का चाकू नहीं बना सके. 

यह भी पढ़ें... 'आज उन्होंने मुझे बधाई दी है इसलिए...', सीएम योगी के लिए बोले अखिलेश यादव

पेन के काटा केक

तभी कार्यक्रम में अतिथि बनकर आए पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने जेब से पेन निकाला और उससे ही चाकू की चरह केक कट किया. यह देख कार्यकर्ता ताली बजाने लगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर केक काटा गया. हालांकि, पूरा कार्यक्रम हो जाने पर भी चाकू की व्यवस्था सपा कार्यकर्ता नहीं कर सके.

Advertisement

देखें वीडियो...

सीए योगी ने भी दी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई

सीएम योगी ने ट्वीट किया और लिखा- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की बधाई. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना है. वहीं, पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट किया और लिखा- समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर उन्हें व उनके परिवार वालों को हार्दिक बधाई. उनकी अच्छी सेहत के साथ लंबी उम्र की शुभकामनायें.

यूपी में सबसे कम उम्र में सीएम बनने का रिकॉर्ड

बताते चलें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई, 1973 को इटावा के सैफई में हुआ. अखिलेश, मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी मालती देवी के बेटे हैं. उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत साल 2000 में की थी. पिता की राजनीतिक विरासत संभाल रहे अखिलेश 27 साल की उम्र में सांसद बने और 38 साल में सबसे कम उम्र में उत्तर प्रदेश के सीएम की कमान संभाली थी.

2009 में दो सीटों पर चुनाव जीते अखिलेश

सियासी माहौल में पले-बढ़े अखिलेश ने साल 2000 में कन्नौज लोकसभा उप चुनाव को जीतकर राजनीतिक पारी का आगाज किया था. वे 2004 और 2009 में लगातार इस सीट पर चुनाव जीते, लेकिन 2009 में उन्होंने कन्नौज के अलावा फिरोजाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. बाद में उन्होंने फिरोजाबाद सीट से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

2012 में यूपी में यात्रा निकाली और चुनाव जीते

2012 में अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले पूरे यूपी में यात्रा निकाली. इसका नतीजा था कि सपा ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की और मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया. इस तरह महज 38 साल की उम्र में अखिलेश यूपी के 33वें मुख्‍यमंत्री बने.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement