Advertisement

दलित व्यक्ति की हत्या के बारे में जानकारी जुटाएंगे सपा नेता, करेंगे रायबरेली का दौरा

सपा नेता अर्जुन पासी के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे. अर्जुन पासी की कथित तौर पर जिले के सलोन इलाके में कुछ स्थानीय लोगों के साथ झगड़े के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में अब तक कम से कम छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव. (फाइल फोटो) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:13 AM IST

रायबरेली में हाल ही में हुई एक दलित व्यक्ति की हत्या से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए सपा नेता शनिवार को जिले का दौरा करेंगे. समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल 11 अगस्त को 22 वर्षीय दलित व्यक्ति की हत्या के बारे में 'जानकारी इकट्ठा करने' के लिए शनिवार को रायबरेली जाएगा. पार्टी के एक पदाधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. 

पार्टी के नेता अर्जुन पासी के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे. अर्जुन पासी की कथित तौर पर जिले के सलोन इलाके में कुछ स्थानीय लोगों के साथ झगड़े के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में अब तक कम से कम छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

अखिलेश यादव के निर्देश के बाद रायबरेली जाएंगे सपा नेता

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने गुरुवार को कहा, 'समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों के बाद, पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल 17 अगस्त को रायबरेली जिले का दौरा करेगा. हाल ही में अर्जुन पासी की कथित तौर पर प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रतिनिधिमंडल शोक व्यक्त करेगा और घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करेगा.'

प्रतिनिधिमंडल में ये सपा नेता

राजेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में मोहनलालगंज लोकसभा सांसद आरके चौधरी, समाजवादी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती, समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष सीएल वर्मा और बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती समेत अन्य शामिल होंगे. उन्होंने कहा, 'इस यात्रा का उद्देश्य शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त करना और दुखद घटना से जुड़ी चिंताओं को दूर करना है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement