Advertisement

विधायक इरफान सोलंकी के करीबी की संपत्ति कुर्क, जाजमऊ अग्निकांड में है आरोपी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जाजमऊ आगजनी मामले में फरार चल रहे शमसुद्दीन की संपत्ति कुर्क कर दी गई है. वो जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी का वह करीबी है. उसका बड़ा भाई हिस्ट्रीशीटर इस्राइल भी जेल में बंद है. पुलिस ने इस मामले में उस पर धारा 83 के तहत कारवाई कर संपत्ति कुर्क कर दी है.

पुलिस ने कुर्क की विधायक के करीबी की संपत्ति. पुलिस ने कुर्क की विधायक के करीबी की संपत्ति.
सिमर चावला
  • कानपुर ,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

उत्तर प्रदेश में कानपुर के जाजमऊ आगजनी मामले में फरार चल रहे आरोपी शमसुद्दीन चचा की संपत्ति कुर्क कर दी गई है. वो पिछले साल नजीर फातिमा के अस्थाई मकान में आगजनी मामले में आरोपी है. काफी समय से वो फरार चल रहा है. उसका बड़ा भाई हिस्ट्रीशीटर इस्राइल आटे भी जेल में बंद है. शमसुद्दीन जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी का करीबी है.  

Advertisement

दरअसल, 6 नवंबर 2022 को कानपुर में जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी की रहने वाली नजीर फातिमा के प्लॉट में आग लग गई थी. इस मामले में फातिमा ने सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत अन्य के खिलाफ घर फूंकने का आरोप लगाया था. 

इस मामले में सपा वियक इरफान सोलंकी, इस्राइल, अज्जन मुरसलीन खान, रिजवान सोलंकी और शौकत पहलवान को जेल भेजा गया था. मगर, शमसुद्दीन फरार चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में उस पर धारा 83 के तहत कारवाई कर संपत्ति कुर्क कर दी है.

इससे पहले जून में पुलिस ने विधायक इरफान सोलंकी के चाचा को जमीन कब्जाने और रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया था. इरफान के चाचा इस्तिहाक सोलंकी पर जमीन कब्जाने और रंगदारी मांगने का आरोप है. ये मामला साल 2022 का है.

Advertisement

हालांकि, गिरफ्तारी के बाद आरोपी इस्तिहाक ने खुद को निर्दोष बताया था. उन्होंने कहा था कि उन पर एक भी केस दर्ज नहीं है. जमीन और रंगदारी के झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी की भी जांच कर रही है. वो कानपुर दंगे में आरोपी बिल्डर वसी की कंपनी में डायरेक्टर थी. वसी को कानपुर पुलिस ने 3 जून को हुए दंगे के आरोप में जेल भेजा था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement