Advertisement

ट्रेन में MLA के गनर से छीना कार्बाइन, 90 दिन बाद ज्लैवरी शोरूम में फायरिंग करते लोगों ने दबोचा

सपा विधायक मन्नू अंसारी के गनर से चलती ट्रेन में चाकू मारकर कार्बाइन लूटने वाला पकड़ा गया है. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कार्बाइन लूट करने वाले संदीप यादव को ज्वेलरी शॉप में लूट के दौरान स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. लखनऊ जीआरपी की एक टीम डिप्टी एसपी के अगुवाई में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा रवाना कर दी गई है.

लोगों ने सेना के भगोड़े संदीप को दबोच लिया लोगों ने सेना के भगोड़े संदीप को दबोच लिया
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

करीब तीन महीने पहले समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक मन्नू अंसारी के गनर से चलती ट्रेन में चाकू मार कर कार्बाइन लूटने कर वारदात को अंजाम सेना के भगोड़े सिपाही ने दिया था, जिसे मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में ज्वेलरी शोरूम में लूट के दौरान लोगों ने दबोचा है. आरोपी के पास से लूटी गई कार्बाइन भी बरामद हुई है. फिलहाल लखनऊ जीआरपी की एक टीम डिप्टी एसपी के अगुवाई में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा रवाना कर दी गई है.

Advertisement

बीते 25 अक्टूबर को सुल्तानपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस से लखनऊ आ रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक मन्नू अंसारी के गनर राकेश कुमार को चाकू मारकर कार्बाइन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपी ने ताबड़तोड़ 8 बार चाकू से हमला किया, जिससे राकेश की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई.

कार्बाइन लूटने वाला शख्स यूपी पुलिस के लिए चुनौती बन गया था. सुल्तानपुर से लेकर लखनऊ वाराणसी के हर रूट पर सीसीटीवी खंगाले गए, ट्रेन में सफर कर रहे लोगों से पूछताछ की गई. पुलिस ने स्केच जारी किया लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा, लेकिन मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में लोगों ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को दबोच लिया और कार्बाइन भी बरामद कर ली.

यहां देखिए वीडियो-

चलती ट्रेन में गनर से कारबाईंन लूट की वारदात को अंजाम देने वाला सेना का भगोड़ा सिपाही संदीप यादव था. संदीप यादव छिंदवाड़ा का रहने वाला है और कार्बाइन लूटकर छिंदवाड़ा में ही रहने लगा था. बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा में दुर्गा ज्वेलर्स में संदीप लूटी कार्बाइन के साथ ही लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचा था.

Advertisement

दुर्गा ज्वेलर्स के मालिक को दो गोली मारकर लूट करने के बाद संदीप अपनी बाइक से भागने की फिराक में था, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई. बाइक नहीं स्टार्ट हुई तो स्थानीय लोगों ने बहादुरी का परिचय देते हुए संदीप को घेर कर जमकर पीटा और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.

स्थानीय पुलिस ने संदीप यादव से बरामद कार्बाइन के बारे में पूछा तो उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया. फिलहाल संदीप यादव के पकड़े जाने के बाद लखनऊ जीआरपी के सीओ संजीव सिन्हा की अगुवाई में एक टीम छिंदवाड़ा रवाना कर दी गई है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement