Advertisement

Moradabad: सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने खुद को मारी गोली, घर के स्टोर रूम में मिला शव

मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. उनका शव घर के स्टोर रूम में मिला है, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया सुसाइड सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया सुसाइड
aajtak.in
  • मुरादाबाद,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के एक पूर्व जिलाध्यक्ष ने खुद को गोली मारकर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. उनका शव घर के स्टोर रूम में मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. उनके घर वालों ने दावा किया है कि वह अवसाद से पीड़ित थे. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय डीपी यादव ने शनिवा को मझोला इलाके में अपने घर के स्टोर रूम में पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीना ने बताया, "उनके परिवार के सदस्यों ने घर में शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी." 

Advertisement

एसएसपी के मुताबिक, परिवार के सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, डीपी यादव अवसाद से पीड़ित थे और यह चरम कदम उठाने के पीछे का कारण प्रतीत होता है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है."

मुरादाबाद से रुचि वीरा की जीत

बता दें कि मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी ने सांसद एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को दिया था, जिन्होंने यहां से जीत हासिल की है. हालांकि इस एसटी हसन ने रुचि वीरा के लिए प्रचार नहीं किया था और उन्होंने कई बार इसको लेकर बयानबाजी भी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डीपी यादव एसटी हसन के समर्थक थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement