Advertisement

संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क की बढ़ीं मुश्किलें, हिंसा और अवैध निर्माण मामले में प्रशासन की सख्ती

संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के द्वारा बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण करने के मामले में उनकी परेशानी बढ़ सकती है. जांच टीम ने सांसद के द्वारा किए गए नव निर्माण की नपाई की है. जांच टीम अब रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को सौंपेगी. मामले की सुनवाई 5 अप्रैल को होगी. वहीं, संभल हिंसा मामले में पुलिस बर्क को नोटिस भेजने की तैयारी में है.

संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क (फाइल फोटो) संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क (फाइल फोटो)
अभिनव माथुर
  • संभल,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के द्वारा बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण करने के मामले सुर्खियों में बना हुआ है. सोमवार को जांच टीम बर्क के मकान के नपाई के लिए वहां पहुंची. अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में नपाई की. वहीं, संभल हिंसा मामले में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जियाउर्रहमान के खिलाफ जल्द ही 41 (ए) का नोटिस जारी किया जाएगा. 

Advertisement

जियाउर्रहमान बर्क के मकान की हुई नपाई

जांच टीम ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान की नपाई सोमवार को पूरी की. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स की तैनाती थी. ताकि नपाई के दौरान कोई व्यक्ति माहौल ना खराब कर सके. 

मकान के निर्माण के मामले में कई बार सांसद बर्क को नोटिस जारी किया जा चुका है. इस मामले में नवनिर्माण हुआ है या नहीं यह जांच करने के लिए एसीडएम द्वारा जांच कमेटी बनाई गई थी. 22 मार्च तक जांच टीम को अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी. लेकिन 22 मार्च तक अपनी रिपोर्ट नहीं दे सकी थी जांच टीम.

सांसद जियाउर्रहमान बर्क का मकान

अब 5 अप्रैल को संसद के मामले में सुनवाई होगी. इससे पहले अपनी रिपोर्ट तैयार करके जांच कमेटी एसडीएम को रिपोर्ट देगी. इससे पहले फरवरी में प्रशासन ने मामले में बर्क द्वारा जवाब दाखिल करने को लेकर एक बार और समय मांगा था तो अर्थदंड लगाया गया. एसडीएम वंदना मिश्रा ने सांसद बर्क पर 500 रुपये का अर्थदंड लगाया था. 

Advertisement
नपाई के दौरान पुलिस बल की मौजूदगी

यह भी पढ़ें: संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर 500 रुपये का जुर्माना, अवैध निर्माण के मामले में एक्शन

संभल हिंसा मामले में बर्क की बढ़ेंगी मुश्किलें

संभल हिंसा मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क नामजद अभियुक्त हैं. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया है कि सांसद बर्क से पूछताछ के लिए जल्द ही 41 (ए) का नोटिस जारी किया जाएगा. ताकि यह पता चल सके कि सांसद ने हिंसा से पहले और बाद में किससे क्या बातचीत की थी. वहीं, संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सदर जफर अली को गिरफ्तार कर मुरादाबाद जेल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement