Advertisement

Samajwadi Party Media Panelists: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने जारी की मीडिया पैनलिस्टों की नई लिस्ट, इन्हें मिली जगह

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी ने मीडिया चैनलों में पार्टी का पक्ष रखने के लिए प्रवक्ताओं की नई लिस्ट जारी की है. नई लिस्ट में 74 नाम शामिल हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी ने मीडिया चैनलों में पार्टी का पक्ष रखने के लिए प्रवक्ताओं की नई लिस्ट जारी की है. नई लिस्ट में 74 नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में जूही सिंह, आशुतोष वर्मा, नेहा यादव, अनुराग भदौरिया, राजपाल कश्यप, आईपी सिंह, पूजा शुक्ला, अनूप सांडा, राज कुमार भाटी, डॉ अज़ीज़ खान, उदयवीर सिंह, सुनील सिंह 'साजन', अमीक जमाई, पवन पांडेय, राजीव राय के नाम शामिल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अखिलेश यादव कमरे में बैठकर लूडो खेलते थे', जानें ऐसा क्यों बोले ओम प्रकाश राजभर

इसके अलावा मनोज काका, समीर सिंह यादव, प्रदीप भाटी, नाहिद लारी खान, मनोज यादव, सुमैय्या राणा, नसीर सलीम, धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह, फखरुल हसन, चंचल कुमार, विनय सिंह 'बिन्नू', मनीष सिंह, गौरव चचरा, भुवन भास्कर जोशी, शाद शेरवानी, निधि यादव, जगदीश सिंह, अब्दुल हाफिज गाँधी, कीर्ति निधि पांडेय, नितेन्द्र सिंह, मो आजम, राम प्रताप सिंह, मो साजिद, डॉ अभिषेक राय, मनोज राय धूपचंडी, फ़राज़ुद्दीन किदवई, पूजा मिश्रा, ज़ाहिदा सुल्तान, कपीश श्रीवास्तव, अब्बास हैदर, विवेक सैलास, ओम प्रकाश आंबेडकर का नाम शामिल है. 

समाजवादी पार्टी की नई लिस्ट में डॉ एसके दुबे, अखिलेश कटियार, मनीष सिंह, घनश्याम तिवारी, शर्वेन्द्र सिंह, दीपक रंजन, अतुल सक्सेना, अजीत यादव, शरद सरन, महेश आर्य, अतुल यादव, मयंक शुक्ला, विनय सिंह, रमेंद्र त्रिपाठी, फैज़ान किदवई, तारिक खान, विजय राठी, यश भारतीय,  आर ए उस्मानी, अभिषेक बाजपाई, सुधीर पवार, अशोक यादव, अशोक तिवारी, जीतेन्द्र वर्मा, रविंद्र सिंह और वैभव पाठक का भी नाम शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement