Advertisement

'गठबंधन को धोखा दे रही कांग्रेस', बैठक टलने पर सपा ने साधा निशाना, फिर डिलीट की पोस्ट

सपा ने कांग्रेस पर बेईमानी और धोखेबाजी का आरोप लगा तंज कसा है और बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. वहीं पार्टी की तरफ से गठबंधन की सीटों के लिए पैनल घोषित कर दिया गया है. अब ये पैनल ही इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल बातचीत करेगा. इसकी जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष को दी गई है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को होने वाली बैठक टलने पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. सपा ने कांग्रेस पर बेईमानी और धोखेबाजी का आरोप लगा तंज कसा है और बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. साथ की गठबंधन की सीटों के लिए पैनल घोषित कर दिया है. अब ये पैनल ही इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल बातचीत करेगा.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर पैनल बनाने की जानकारी दी है. इस पैनल में सपा महासचिव रामगोपाल यादव शामिल हैं. इसके अलावा राज्यसभा सांसद जावेद अली, विधायक संग्राम सिंह याद,व पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह भी इस पैनल में शामिल हैं.

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर समाजवादी पार्टी के आईटी सेल की तरफ से ट्वीट किया गया, इसमें कहा, "कांग्रेस पार्टी खुद बेईमानी और धोखेबाजी पर उतारू है. कांग्रेस की इन्हीं हरकतों की वजह से कांग्रेस ने खुद 3 राज्य भाजपा की झोली में डाल दिए, अब कांग्रेस लोकसभा में भी गठबंधन और सहयोगी दलों के साथ गंभीर नहीं है बल्कि गठबंधन को धोखा देकर जनता को धोखा दे रही है."

समाजवादी पार्टी ने आगे कहा, "आज सपा का प्रतिनिधिमंडल सीट शेयरिंग वार्ता हेतु दिल्ली पहुंचा मगर कांग्रेस ने चालाकी/धोखेबाजी करते हुए बैठक को टाल दिया. सपा का एजेंडा भाजपा को हराने के लिए एकदम क्लियर है लेकिन कांग्रेस की धोखेबाजियां खत्म ही नहीं हो रहीं."

Advertisement

पार्टियों में सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच

बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हैट्रिक रोकने के लिए विपक्षी पार्टियों ने INDIA गठबंधन बनाया है. एक दर्जन से अधिक पार्टियों की कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. हालांकि राज्यवार सीट बंटवारे पर अब तक भी पेंच फंसा है. इसको लेकर पार्टियों में बातचीत जारी है. हालांकि कई राज्यों में स्थानीय पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तनातनी भी देखने को मिल रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement