Advertisement

सपा के प्रचारक सुरेश योद्धा की मौत, अखिलेश कहते थे 'योगी का हमशक्ल'

उन्नाव जिले में सुरेश नाई उर्फ सुरेश योद्धा की मौत हो गई है. विधानसभा चुनाव में सपा ने उन्हें प्रचारक के रूप में जिम्मेदारी भी दी थी. अखिलेश यादव उनको कई जनसभाओं में लेकर गए थे. मंच से उन्होंने सुरेश की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सपा में शामिल हो गए हैं. 

सपा प्रमुख के साथ सुरेश योद्धा की फाइल फोटो. सपा प्रमुख के साथ सुरेश योद्धा की फाइल फोटो.
विशाल सिंह चौहान
  • उन्नाव,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

यूपी के उन्नाव जिले में सुरेश नाई उर्फ सुरेश योद्धा की मौत हो गई है. उन्होंने 5 साल पहले समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी. इसके बाद साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने लुक को लेकर सुर्खियों में आए थे. सियासी गलियारों में उन्हें सीएम योगी का हमशक्ल कहा जाता था. विधानसभा चुनाव में सपा ने उन्हें प्रचारक की जिम्मेदारी भी दी थी.

Advertisement

अखिलेश यादव उनको कई जनसभाओं में लेकर गए थे. मंच से उन्होंने सुरेश की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सपा में शामिल हो गए हैं. सुरेश योद्धा जिले के सोहरामऊ के चौपई गांव के रहने वाले थे. 27 जुलाई को पड़ोसियों ने उनसे मारपीट की थी. इसके बाद से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

घटना अत्यंत हृदय विदारक- अखिलेश यादव

उनकी मौत पर सपा मुखिया ने ट्वीट कर कहा, 'सपा के प्रचारक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सुरेश ठाकुर की पीट-पीटकर हत्या की घटना अत्यंत हृदय विदारक है. सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे. भावभीनी श्रद्धांजलि'.

रमन और उमेश ने मारपीट की थी- सुरेश की पत्नी

सोहरामऊ थाने के चौपाई गांव निवासी सुरेश नाई (45 साल) दो भाई थे. कोरोना संक्रमण से उनके छोटे भाई की मौत हो गई थी. बौद्ध धर्म को मानने वाले सुरेश 20 साल से लखनऊ में रह रहे थे. उनकी पत्नी सरिता वर्मा उद्योग निदेशालय में सांख्यिकीय अधिकारी पद पर हैं. उनका 5 साल का बेटा सम्राट है.

Advertisement

उनकी पत्नी ने बताया कि 27 जुलाई को गांव के रमन सिंह और उमेश सिंह ने उनके साथ मारपीट की थी. इससे उनकी मौत हो गई. मारपीट के इस मामले में सुरेश ने प्रेम पुत्र बुधई से तहरीर दिलवाई थी. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की थी. गुरुवार को सुरेश की अचानक मौत ने इस मामले को गर्म कर दिया है.

कुछ लोगों का मानना है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है तो वहीं परिवारिजनों का आरोप है कि रमन और उमेश की मारपीट से मौत हुई है. सुरेश को पांच साल पहले नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके बाद से उन्हें सपा मुखिया के साथ चुनावी मंचो पर भगवा वस्त्रों में देखा जाता रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement