Advertisement

संभल में मकानों-दुकानों पर चला बुलडोजर, टूटकर गिरा बिजली का तार, सपा सांसद-विधायक के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष के इलाके में एक्शन

यूपी में संभल के सरायतरीन इलाके के मुख्य बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान बुलडोजर बिजली के तारों में उलझ गया और अचानक फाल्ट होने लगा. गनीमत रही कि इस दौरान हादसा होने से बच गया. बुलडोजर के तारों में उलझने के बाद फाल्ट होने की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं.

बुलडोजर पर गिरा बिजली का तार. (Photo: Aajtak) बुलडोजर पर गिरा बिजली का तार. (Photo: Aajtak)
अभिनव माथुर
  • संभल,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

UP News: संभल के सरायतरीन इलाके में मुख्य बाजार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन हुआ. इस कार्रवाई के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बुलडोजर बिजली की नीची लाइनों में उलझ गया और तारों में फॉल्ट हो गया. इस दौरान बिजली का एक तार टूटकर बुलडोजर पर गिर गया, गनीमत रही कि समय रहते वहां से लोग हट गए. बुलडोजर एक्शन पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन बिल्कुल सही है, लेकिन दूसरे इलाकों में पक्षपात नहीं होना चाहिए.

Advertisement

दरअसल, संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क और सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के घरों के आसपास के इलाके में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया. इसके बाद सपा नेता अकीलुर्रेहमान खां और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां के घर से कुछ दूरी पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. यहां सरायतरीन इलाके में दुकानों और मकानों के बाहर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.

यह भी पढ़ें: संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर पर प्रशासन की कार्रवाई, अवैध निर्माण ध्वस्त

जिस वक्त बुलडोजर से मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाया जा रहा था, उसी दौरान बुलडोजर अचानक बिजली के तारों में उलझ गया और फाल्ट होने लगा. तार टूटकर बुलडोजर पर गिर गया. नगर पालिका कर्मचारियों ने बिजली का तार बुलडोजर पर पड़ा देखा तो डंडा लेकर हटाने के लिए दौड़ पड़े. सावधानी के साथ तार को हटाया गया. इसके बाद फिर बुलडोजर एक्शन शुरू हुआ. तार टूटकर गिरने की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं.

Advertisement

सरायतरीन इलाके में बुलडोजर एक्शन के दौरान आजतक ने इलाके के लोगों से बातचीत की. मुस्लिम समाज ने बुलडोजर एक्शन का समर्थन किया और कहा कि बुलडोजर से अतिक्रमण पर जो कार्रवाई की जा रही है, वह बिल्कुल ठीक है. इसमें कोई भी परेशानी नहीं है. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि बुलडोजर से कार्रवाई करना तो ठीक है, लेकिन इसमें कोई पक्षपात नहीं होना चाहिए. जिस तरह से इस इलाके में अतिक्रमण हटाया जा रहा है, ठीक इसी तरह दूसरे इलाकों में भी बुलडोजर चलना चाहिए. कुछ लोगों ने कहा कि बुलडोजर एक्शन से बाजार की खूबसूरती बढ़ेगी और आने-जाने में सुविधा रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement