Advertisement

होली के रंग और जुमे की नमाज... संभल में कैसे हैं हालात? CO अनुज चौधरी बोले- किसी को कोई दिक्कत नहीं

UP News: संभल के सीओ अनुज चौधरी (Sambhal CO Anuj Chaudhary) ने कहा कि संभल में सब ठीक है. हम राजनीति में नहीं पड़ते. हमें तो बस संभल में शांति रखनी है. नमाज वाले भी अच्छे से अपनी नमाज पढ़ेंगे. कोई दिक्कत नहीं होगी. मैं अपनी सुरक्षा खुद कर सकता हूं. मेरे पिता और माता को लगातार धमकियों वाली खबरें मिल रही थीं, इसलिए वे चिंतित हो गए थे.

आजतक से बात करते संभल के सीओ अनुज चौधरी. (Photo: Aajtak) आजतक से बात करते संभल के सीओ अनुज चौधरी. (Photo: Aajtak)
अनमोल नाथ
  • संभल,
  • 14 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:36 AM IST

UP News: संभल के सर्किल ऑफिसर (सीओ) अनुज चौधरी ने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. पूरी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि संभल में सब कुछ ठीक है. उन्होंने कहा कि नमाज वाले अच्छे से नमाज अदा करेंगे और होली वाले आराम से होली खेलेंगे. किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी. सबकुछ शांतिपूर्ण रहेगा.

Advertisement

सीओ ने कहा कि हम राजनीति में नहीं पड़ते, हमारी प्राथमिकता केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना है. उन्होंने कहा कि होली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अपने परिवार को मिल रही धमकियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि माता-पिता सभी के अपने बच्चों के लिए चिंता करते हैं. मेरे माता-पिता को धमकियों की खबरें मिल रही थीं, जिससे वे चिंतित हो गए थे.

यह भी पढ़ें: 'पहलवान है, इसी तरह बोलेगा...', संभल CO अनुज चौधरी के बचाव में CM योगी, होली वाले बयान पर था हंगामा

सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि मैं अपनी सुरक्षा खुद कर सकता हूं. हम पुलिस में हैं. हमारी जिम्मेदारी सुरक्षा मुहैया कराना है. यहां प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. बता दें कि आज संभल में सड़कों पर भारी पुलिस बल गस्त कर रहा है. ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. पुलिस का कहना है कि किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

अनुज चौधरी के किस बयान से मच गया था बवाल?

बता दें कि संभल के CO अनुज चौधरी ने 6 मार्च को कहा था कि होली के रंगों से असहज महसूस करने वालों को होली के दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए. इस बार होली शुक्रवार को पड़ी है, इसी दिन जुमे की नमाज भी होती है. अनुज चौधरी ने लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और कानून-व्यवस्था का पालन करने का आग्रह किया था.

अनुज चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें कहा था कि होली एक ऐसा त्योहार है, जो साल में एक बार आता है, जबकि शुक्रवार की नमाज साल में 52 बार होती है. अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए. जो लोग बाहर निकलते हैं, उन्हें व्यापक सोच रखनी चाहिए, क्योंकि त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement