
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) जिले में डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी ने एक नर्स के साथ छेड़छाड़ कर दी. यह घटना उस समय हुई, जब नर्स अस्पताल से लौट रही थी. आरोप है कि सिपाही ने बाइक से नर्स का पीछा किया और रास्ते में उसे रोककर छेड़छाड़ की. जब नर्स ने विरोध किया तो आरोपी सिपाही ने उसका मोबाइल छीनकर गाली गलौज की.
यह मामला उच्च अधिकारियों में संज्ञान में आया तो हड़कंप मच गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस से आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. आरोपी को निलंबित कर दिया गया है,
दरअसल, संभल के चंदौसी कोतवाली इलाके की रहने वाली युवती क्षेत्र के अस्पताल में स्टाफ नर्स है. आरोप है कि वह 12 फरवरी की शाम करीब 6 बजे हॉस्पिटल से लौट रही थी, तभी डायल 112 में तैनात सिपाही तनवीर बालियान उर्फ तनवीर अहमद ने उससे छेड़छाड़ कर दी.
यह भी पढ़ें: Ground Report: एक प्रिंसिपल, 142 छात्राओं से छेड़छाड़...और ‘भाईचारा’ बचाने के लिए चुप्पी ओढ़े गांव!
आरोपी सिपाही ने युवती का बाइक से पीछा किया. बनियाठेर थाना क्षेत्र में आरोपी ने युवती के पास बाइक लाकर उसे बैठने के लिए कहा और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की. इसी के साथ छेड़छाड़ करने लगा. युवती ने जब विरोध किया तो सिपाही ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी और हाथापाई करने लगा.
पीड़िता ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी. कुछ ही देर में पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए. युवती ने उन्हें पूरी बात बताई. इसके बाद स्टाफ नर्स के पिता ने बनियाठेर थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की.
पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सिपाही तनवीर बालियान उर्फ तनवीर अहमद का मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया.
एसपी ने आरोपी सिपाही को किया निलंबित
आरोपी सिपाही के द्वारा स्टाफ नर्स से छेड़छाड़ का मामला पुलिस अफसरों तक पहुंचा तो एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया.
इस मामले में सीओ डॉ. प्रदीप सिंह ने कहा कि बनियाठेर थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर देकर डायल 112 कार्यालय में तैनात सिपाही पर बेटी का पीछा करने और विरोध करने पर गाली गलौज करने के आरोप लगाए. आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही आरोपी का निलंबन भी कर दिया गया है.