Advertisement

83 बल्ब, 19 पंखे, 3 AC, 16.5 हजार वॉट खपत... जीरो बिल वाले बर्क के घर की बिजली विभाग ने तैयार की पर्ची

बिजली विभाग ने संभल सांसद के घर के बिजली उपकरणों की लिस्ट जारी की है. इसमें 16 हजार से ज्यादा वॉट के उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई है. हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि आज सुबह ही बिजली विभाग ने बताया था कि बर्क के घर पिछले 1 साल की मीटर रीडिंग शून्य है.

zia ur rahman burq (File Photo) zia ur rahman burq (File Photo)
अरविंद ओझा
  • संभल,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

यूपी के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पुराना मीटर बदलने और मीटर टेंपरिंग की बात सार्वजनिक करने के बाद अब बिजली विभाग ने बर्क के घर पर इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की लिस्ट जारी कर दी है. हैरान करने वाली बात यह है कि बिजली विभाग ने सुबह बताया था कि बर्क के घर पिछले एक साल की रीडिंग शून्य मिली है. वहीं, अब जो लिस्ट सामने आई है, उसमें बर्क के घर से 16.5 हजार वॉट के उपकरण मिलने की बात कही गई है.

Advertisement

बिजली विभाग ने लिस्ट जारी कर बताया है कि सपा सांसद के दो मंजिला घर में 83 बल्ब, 19 पंखे और 3 एसी चलाए जा रहे थे. इसके अलावा गीजर से लेकर माइक्रोवेव तक तमाम उपकरणों के बारे में भी बताया गया है. बिजली विभाग की टीम का कहना है कि बर्क के घर पर  16,480 वॉट के उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा था.

किस फ्लोर पर कितने यूनिट की खपत

ग्राउंड फ्लोर

उपकरण संख्या यूनिट खपत
LED 2 65 वॉट 130 वॉट
सीलिंग फैन 6 60 वॉट 360 वॉट
वॉल फैन 1 60 वॉट 60 वॉट
फ्रेश एयर फैन 2 45 वॉट 90 वॉट
LED टीवी 1 60 वॉट 60 वॉट
एग्जॉस्ट (फैन) 1 200 वॉट 200 वॉट 
स्प्लिट एसी 1 2200 वॉट 2200 वॉट
LED बल्ब 17 9 वॉट 153 वॉट

टोटल यूनिट: 3253

Advertisement

फर्स्ट फ्लोर

उपकरण संख्या यूनिट खपत
डीप फ्रीजर 1 210 वॉट 210 वॉट
LED बल्ब 47 9 वॉट 423 वॉट
फ्रिज 1 250 वॉट 250 वॉट
वॉल फैन 2 60 वॉट 120 वॉट
हीटर 1 2000 वॉट 2000 वॉट
एग्जॉस्ट 1 45 वॉट 45 वॉट
सीलिंग फैन 4 60 वॉट 240 वॉट
स्प्लिट एसी 1 2200 वॉट 2200 वॉट
सबमर्सिबल 1 746 वॉट 746 वॉट
गीजर 1 2000 वॉट 2000 वॉट

टोटल यूनिट: 8234

सेकंड फ्लोर

उपकरण संख्या यूनिट खपत
LED बल्ब 17 9वॉट 153वॉट
फैन 3 60 वॉट 60 वॉट
फ्रिज 1 250 वॉट 250 वॉट
माइक्रोवेव 1 1250 वॉट 1250 वॉट
स्प्लिट एसी 1 2200 वॉट 2200 वॉट
टीवी 1 60 वॉट 60 वॉट
अन्य 1 900 वॉट 900 वॉट  

टोटल यूनिट: 4993

बर्क के घर सालभर की रीडिंग मिली थी शून्य

बता दें कि सपा सांसद बर्क के घर पर लगे 2 बिजली के मीटरों में टेम्परिंग के सबूत मिले हैं. बीते दिनों बिजली विभाग ने सांसद के घर पुराने मीटर हटाए थे, उनको सील किया था और लैब में जांच के लिए भेजा था. सांसद के घर के बिजली बिल में सालभर की रीडिंग जीरो थी.

Advertisement

सीढ़ी के सहारे दूसरी मंजिल पर पहुंची थी टीम

सपा सांसद के आवास पर पुराने बिजली मीटर को हटाकर हाल ही में दो नए स्मार्ट मीटर लगाए गए थे. विभाग की टीम इन मीटरों की जांच करने और उनकी रीडिंग रिकॉर्ड करने पहुंची. टीम सांसद के आवास की दूसरी मंजिल पर सीढ़ी के सहारे पहुंची और बिजली का लोड चेक किया.

टीम यह जांच कर रही है कि सांसद के घर में बिजली का कितना इस्तेमाल हो रहा है. इस पूरी कार्रवाई के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पीएसी के जवान तैनात रहे. रैपिड एक्शन फोर्स का महिला दस्ता भी तैनात रहा. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement