Advertisement

धनवर्षा का लालच देकर युवक-युवतियों को बुलाता गैंग... फिर करता था यौन शोषण, 14 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के संभल में धनवर्षा का लालच देकर युवक- युवतियों का यौन शोषण करने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश किया गया है. साथ ही गैंग में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गैंग में शामिल लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अभिनव माथुर
  • संभल,
  • 30 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में नोटों की बारिश का झांसा देकर युवक-युवतियों का यौन शोषण करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए संभल पुलिस ने रेलवे के स्टेशन मास्टर सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. गैंग में शामिल 14 लोगों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि गिरोह अब तक दर्जनों लड़के-लड़कियों का यौन शोषण कर चुका है.

Advertisement

दरअसल एसपी केके बिश्नोई के मुताबिक धनारी थाना इलाके के निवासी राजपाल नाम के युवक द्वारा धनारी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत शिकायतकर्ता राजपाल ने बताया था कि 11 मार्च को उसकी मां का इलाज करने के नाम पर लाखन, रिंकू, अजय और दुर्जन उसको नरौरा ले गए थे. नरौरा से संतोष एवं शिवम नाम के युवक उसको आगरा ले गए. जिसके बाद एक मकान में उसके हाथ पैर बांधने के बाद सफेद कपड़ा मुंह पर डाल दिया और तंत्र क्रिया कर उसे जान से मारने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया से मॉडल हायरिंग, नोएडा में शूटिंग, साइप्रस तक एडल्ट वीडियो सप्लाई… दंपत्ति ने पोर्नोग्राफी रैकेट से कमाए 15.66 करोड़!

पुलिस ने जांच की तो खुल गई पोल

एसपी केके विश्नोई ने बताया कि राजपाल की शिकायत के बाद पुलिस ने अजय, संतोष और दुर्जन को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए उनके मोबाइल खंगाले तो गैंग के कारनामों की जानकारी मिली. पुलिस ने गैंग में शामिल लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह धन वर्षा तंत्र क्रिया के नाम पर ठगी का बड़ा धंधा करने के साथ ही लड़के- लड़कियों का यौन शोषण करते हैं.

Advertisement

देखें वीडियो...

एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि धनवर्षा तांत्रिक क्रिया में यह गैंग विशेष दिनों में पूजा करने से धन वर्षा होने का दावा करता था और इस तंत्र क्रिया को मानने वाले लोगों को ग्रुप कोड भाषा में मीडिया कहता था. जिसके बाद तंत्र क्रिया में दुर्लभ समान या लड़का-लड़की को आर्टिकल दिया जाता था. ये गैंग दुर्लभ वन्य जीवों के साथ ही युवक और युवतियों की तलाश करता था. ये गैंग अब तक दर्जनों लड़कियों और कई लड़कों का यौन शोषण कर चुका है. पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल से लड़कियों के फोटो और वीडियो भी मिले हैं. जिसमें तंत्र क्रिया के नाम पर लड़कियां नग्न अवस्था में लेटी नजर आ रही हैं. इस तरह से पुलिस ने गैंग में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन कथित तांत्रिक गुरु भी हैं, जो तंत्र क्रिया के नाम पर लड़कियों के साथ दुष्कर्म और लड़कों का यौन शोषण करते थे.

गैंग ऐसे करता था लड़कियों का चुनाव

तांत्रिक ठग गैंग आर्थिक तंगी के बीच जीवन यापन कर रहे परिवारों को टार्गेट कर घर में धन वर्षा का लालच देता था. जिसके बाद तमाम लोग अपनी जवान बेटियों को धन वर्षा के नाम पर गैंग के हवाले करने के लिए तैयार हो जाते थे. हालांकि गैंग केवल उन लड़कियों को तंत्र विद्या के लिए चुनता था जो कुंवारी हों और उन्हें आज तक किसी ने छुआ भी न हो. इसी तरह उल्टा पैदा होने वाले लड़के भी गैंग का शिकार बनते थे.

Advertisement

वहीं गैंग दुर्लभ चीजों पर तंत्र विद्या करने का दावा करता था. जिसमें दुर्लभ जीव दो मुंह वाले सांप, उल्टे पैदा होने वाले लड़के की मांग की जाती थी. इसके अलावा सबसे ज्यादा धन वर्षा ऐसी लड़कियों पर तांत्रिक क्रिया करने से होने का दावा किया जाता था जिनकी लंबाई 5 फिट 6 इंच या उससे ज्यादा हो. साथ ही वह पूरी तरह से कुंवारी हो और उसे आज तक किसी ने छुआ भी न हो एवं लड़की के शरीर पर कटे जले व अन्य किसी तरह का निशान न हो. 

यह भी पढ़ें: कस्टमर बनकर पहुंचा कॉन्स्टेबल, लड़की देखी, डील हुई और... उदयपुर में पकड़ा गया हाई-प्रोफाइल कॉल गर्ल रैकेट

इन शर्तों को पूरा करने वाली लड़कियों से गैंग में शामिल लोग फॉर्म भरवाते थे. इसके बाद लड़कियों को व्हाट्सएप पर जोड़ दिया जाता था. जिसमें नाम, पता उम्र, गोत्र, लंबाई, वजन और पीरियड्स की तारीख के साथ ही प्राइवेट पार्ट के पास कोई तिल जैसी जानकारी भी दर्ज करनी होती थी. गैंग मेंबर्स को आर्टिकल पक्ष, मीडिया, कारीगर पक्ष कहा जाता था. आज तक दर्जनों लड़कियां इन कोडवर्ड और इस फॉर्म को भरकर गैंग का शिकार बन चुकी हैं.

पूछताछ के दौरान जानकारी मिली हैं कि संभल जनपद के धनारी थाना पुलिस ने गैंग के जिन 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है उसमें 3 गुरु भी शामिल हैं. जो तंत्र मंत्र के नाम पर लड़कियों का यौन शोषण करते थे. इन गुरुओं के लिए लड़के-लड़कियों की व्यवस्था करने का काम होता था और धनवर्षा को लेकर तत्वक्रिया की पद्धति होती थी. साथ ही आगरा के जिस कमरे में लोगों को बुलाया जाता था, वहां के कमरे में नोटों की गड्डियां भी दिखाई जाती थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement