Advertisement

संभल में इस बार भगवा होली की तैयारी ! रंगभरी एकादशी पर जामा मस्जिद के पास बच्चों ने जमकर खेली Holi 

संभल में इस बार भगवा रंग के गुलाल की जबरदस्त मांग है. स्थानीय फैक्ट्री मालिकों के अनुसार, इस वर्ष भगवा गुलाल के ऑर्डर अन्य रंगों की तुलना में काफी अधिक मिल रहे हैं. वहीं आज रंगभरी एकादशी पर  जामा मस्जिद के मुख्य द्वार से मात्र 15 मीटर की दूरी पर बच्चों के झुंड रंगों में सराबोर होकर होली खेलते नजर आए.

संभल में इस बार ऐतिहासिक होली मनाने की तैयारी की जा रही है. संभल में इस बार ऐतिहासिक होली मनाने की तैयारी की जा रही है.
अभिनव माथुर
  • संभल ,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

संभल में इस बार होली का उल्लास कुछ अलग ही नजर आ रहा है. रंगभरी एकादशी पर  विवादित स्थल (जामा मस्जिद) के मुख्य द्वार से मात्र 15 मीटर की दूरी पर बच्चों के झुंड रंगों में सराबोर होकर होली खेलते नजर आए. इस मौके पर निकाली जाने वाली चौपाई यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. संवेदनशील इलाकों में पुलिस और पीएसी बल की तैनाती की गई है, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके. वहीं बीजेपी नेता राजेश सिंघल ने कहा कि संभल में  इस बार की होली ऐतिहासिक होगी और भगवा रंग की चादर पूरे संभल पर चढ़ेगी.

Advertisement

भगवा गुलाल की बढ़ी मांग, रंगों की फैक्ट्रियों में तेजी

संभल में इस बार भगवा रंग की जबरदस्त मांग देखी जा रही है. स्थानीय फैक्ट्री मालिकों के अनुसार, इस वर्ष भगवा गुलाल के ऑर्डर अन्य रंगों की तुलना में काफी अधिक मिल रहे हैं. दिल्ली से लेकर यूपी तक भगवा रंग के गुलाल की मांग बढ़ी है. फैक्ट्री मालिक हर्ष गुप्ता का कहना है कि उन्होंने होली के लिए अलग-अलग रंगों के गुलाल तैयार किए हैं, जिनमें जूही और लैवेंडर की खुशबू वाले इको-फ्रेंडली गुलाल भी शामिल हैं. इस बार पहली बार 50% से अधिक उत्पादन केवल भगवा रंग का किया गया है.

संभल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

संभल जिले में होली के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस और पीएसी बल को तैनात किया गया है. डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि जिले में कुल 1212 स्थानों पर होलिका दहन संपन्न होगा. हर स्थान पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किया गया है. विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में कैमरों की मदद से निगरानी रखी जा रही है.

Advertisement

संभल में ही मुस्लिम आबादी के बीच स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट 46 वर्षों बाद खुलने के साथ ही सनातन धर्म के कई बड़े प्रमाण भी सामने आए. यह मंदिर  है और यहां पहली बार महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसे सदन में उठाया. अब इसी कड़ी में होली भी हर साल की तुलना में जोरशोर से मनाने की तैयारी है. राम मंदिर दरबार के पुजारी शंकरलाल ने कहा कि इस बार संभल की होली ऐतिहासिक होगी. बीजेपी नेता राजेश सिंघल ने कहा कि संभल में  हिंदू समाज में एक नया जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार की होली ऐतिहासिक होगी और भगवा रंग की चादर पूरे संभल पर चढ़ेगी.

वहीं, एडवोकेट कशिश कौशल ने कहा कि आजादी के बाद से हिंदू समाज को अपने धार्मिक त्योहार मनाने में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब स्थिति बदल रही है. शासन-प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते हिंदू समाज को अपनी परंपराओं को निडरता से मनाने का अवसर मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement