Advertisement

UP: संभल में जामा मस्जिद में ASI ने किया निरीक्षण, हाईकोर्ट के आदेश के बाद रंगाई-पुताई का रास्ता साफ

संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर हाई कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने मस्जिद का निरीक्षण किया. टीम ने उन दीवारों की माप ली, जिन पर कोर्ट ने रंगाई-पुताई की अनुमति दी है. सोमवार से मस्जिद के बाहरी हिस्से की रंगाई शुरू होने की संभावना है.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने मस्जिद का निरीक्षण किया भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने मस्जिद का निरीक्षण किया
अभिनव माथुर
  • संभल ,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

हाई कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने संभल स्थित जामा मस्जिद का निरीक्षण किया. टीम ने मस्जिद के बाहरी हिस्से की दीवारों की माप ली, जिनकी रंगाई-पुताई का रास्ता कोर्ट के आदेश के बाद साफ हुआ है.

बता दें कि यह मामला लंबे समय से विवादित था, जिस पर बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई और आदेश दिया गया कि मस्जिद के बाहरी हिस्से की रंगाई-पुताई कराई जा सकती है. इसके बाद गुरुवार सुबह ASI की टीम मस्जिद पहुंची और मस्जिद कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर निरीक्षण किया.

Advertisement

ASI की टीम ने जामा मस्जिद का निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान टीम ने मस्जिद की दीवारों की इंची टेप से नपाई करवाई और ऊपरी हिस्से व गुंबद की जांच भी की. पूरी प्रक्रिया के दौरान टीम ने फोटोग्राफी भी की. करीब डेढ़ घंटे तक जांच करने के बाद ASI की टीम वापस लौट गई.

सूत्रों के मुताबिक, हाई कोर्ट के आदेश के बाद ASI पूरी तैयारी कर रही है और सोमवार से मस्जिद के बाहरी हिस्से की रंगाई-पुताई का काम शुरू हो सकता है.

सर्वे के विरोध में भड़क गए थे दंगे

पिछले साल 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान संभल में दंगे भड़क उठे थे. स्थानीय लोगों का दावा था कि मस्जिद का निर्माण मुगल काल में कथित तौर पर नष्ट किए गए हिंदू मंदिर के अवशेषों पर किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement