Advertisement

संभल में जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम शुरू, दिल्ली से पहुंचे हैं पेशेवर पेंटर

संभल की जामा मस्जिद पर रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है. रंगाई-पुताई का कार्य दो पेशेवर पेंटर द्वारा किया जा रहा है. जिन्हें दिल्ली से भेजा गया है.

संभल जामा मस्जिद में पुताई का कार्य शुरू संभल जामा मस्जिद में पुताई का कार्य शुरू
अभिनव माथुर
  • संभल,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

संभल की जामा मस्जिद पर रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है. पुताई का काम दो पेशेवर पेंटर द्वारा किया जा रहा है. जिन्हें दिल्ली से भेजा गया है. मौके पर मस्जिद कमेटी के लोग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं. इससे पहले शनिवार को ASI  के अधिकारियों ने मस्जिद का निरीक्षण किया था. 

मस्जिद के बाहरी दीवारों की हो रही है पुताई

Advertisement

पेंटरों की तरफ से मस्जिद के बाहरी दीवारों की पुताई की जा रही है. ये पुताई ईद को देखते हुए की जा रही है. मस्जिद की रंगाई पुताई को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका को स्वीकार करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सिर्फ बाहर की दीवारों की रंगाई-पुताई की अनुमति दी थी.

यह भी पढ़ें: 'संभल जामा मस्जिद में खूब हुआ अवैध निर्माण, मूल स्वरूप बदला, हमें भी नहीं मिली एंट्री...', ASI ने कोर्ट में क्या-क्या कहा?

दिल्ली से भेजे गए हैं पेशेवर पेंटर

शनिवार को ASI की एक टीम मस्जिद के पश्चिमी हिस्से का निरीक्षण करने पहुंची थी. मस्जिद की रंगाई-पुताई के लिए दिल्ली से दो पेशेवर पेंटर पहुंचे हैं. पेंटरों ने बताया कि हम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक काम करेंगे, ताकि संरचना को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे.

Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया था ये आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए केवल बाहरी दीवारों की रंगाई-पुताई की अनुमति दी थी. अदालत ने निर्देश दिया था कि मस्जिद के बाहरी हिस्से पर लाइट्स लगाई जा सकती हैं, लेकिन किसी भी संरचनात्मक परिवर्तन की अनुमति नहीं है. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को निर्धारित की है.

रमजान की शुरुआत से पहले मस्जिद कमेटी ने प्रशासन और एएसआई से रंगाई-पुताई की अनुमति मांगी थी, जिसे पहले खारिज कर दिया गया था. इसके बाद, कमेटी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से उन्हें आंशिक राहत मिली. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement