Advertisement

Sambhal: शादी से मुकरा प्रेमी तो महिला ने उठाया खौफनाक कदम, खुद को किया आग के हवाले, फिर चीखती-चिल्लाती...

संभल जिले में एक महिला ने पुलिस चौकी के गेट पर खुद को आग के हवाले कर दिया. लपटों में घिरने के बाद महिला चिल्लाती हुई पुलिस चौकी की तरफ दौड़ पड़ी.

संभल: महिला ने खुद को लगाई आग संभल: महिला ने खुद को लगाई आग
अभिनव माथुर
  • संभल ,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

यूपी के संभल में एक महिला ने पुलिस चौकी के गेट पर खुद को आग के हवाले कर दिया. लपटों में घिरने के बाद महिला चिल्लाती हुई पुलिस चौकी की तरफ दौड़ पड़ी. जिसपर स्थानीय लोग और चौकी के अंदर मौजूद पुलिसकर्मी महिला को बचाने के लिए भागे. दो पुलिसकर्मियों ने दौड़कर बमुश्किल महिला की आग बुझाई. इस दौरान दोनों पुलिसकर्मी खुद भी झुलस गए. वे आनन-फानन में महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया. 

Advertisement

पुलिस चौकी के बाहर खुद को आग के हवाले करने की जानकारी मिलने पर एसपी ने एएसपी और सीओ से घटना की जानकारी ली. वहीं, झुलसी हुई महिला ने पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है. क्षुब्ध होकर उसने खतरनाक कदम उठा लिया. 

दरअसल, संभल सदर कोतवाली इलाके के चौधरी सराय इलाके की निवासी 25 वर्षीय विवाहित महिला नाजिया मोहल्ले के ही रहने वाले युवक गुलअजीम से फोन पर बातचीत करती थी. इस बीच गुलअजीम ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बना लिए, लेकिन बाद में शादी से मुकर कर गया. उसने बातचीत करनी भी बंद कर दी. 

पीड़ित नाजिया गुलअजीम के खिलाफ कार्यवाही के लिए पिछले कई दिनों से पुलिस से गुहार लगा रही थी. मगर उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. जिसके बाद गुरुवार शाम को पीड़ित महिला ने संभल कोतवाली इलाके में स्थित चौधरी सराय पुलिस चौकी के गेट पर खुद को आग के हवाले कर दिया. आग लगने के बाद महिला चिल्लाती हुई पुलिस चौकी में घुसी तो महिला को आग से जलता हुआ देखकर स्थानीय लोग और पुलिस चौकी के अंदर मौजूद सिपाही अभिमन्यु और कपिल उसको बचाने के लिए दौड़ पड़े. 

Advertisement

बमुश्किल आग को बुझाया जा सका, इस दौरान दोनों सिपाही व एक स्थानीय युवक सहित तीन लोग झुलस गए. जिसके बाद पुलिसकर्मी आनन-फानन में महिला को झुलसी हुई हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और उच्च पुलिसाधिकारियों को घटना की जानकारी दी. पुलिस चौकी के गेट पर हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जिला अस्पताल पहुंचकर एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी से घटना की जानकारी ली. 

पीड़ित महिला ने क्या कहा?

उधर, झुलसी हुई महिला ने मीडिया के कैमरों पर पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है. इस बीच जिला अस्पताल में महिला की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हालांकि, पुलिसवाले घटना से कुछ देर पहले ही मुकदमा दर्ज होने का दावा कर रहे हैं. 

पीड़ित नाजिया का कहना है कि मैं एक लड़के से मोहब्बत करती हूं लेकिन वह लड़का मेरे साथ निकाह करने के लिए तैयार नहीं है. उसका पिता पैसा खर्च कर रहा है और पुलिस मेरा साथ नहीं दे रही है. इस वजह से मैंने पुलिस चौकी के सामने ही चीख-चीखकर खुद को आग लगाई है. 

एसपी ने बताई ये कहानी

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि एक महिला ने पुलिस चौकी से 100 फीट की दूरी पर खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है. इसी दौरान चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी कपिल और अभिमन्यु ने दौड़कर आग बुझाने का प्रयास किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी कपिल का हाथ भी झुलस गया है. इस महिला के द्वारा आज थाने पर खुद ही आकर तहरीर दी गई थी कि इस महिला का किसी लड़के से पिछले 2 साल से संबंध है, वह उसी से शादी करना चाहती है और पुलिस उसकी शादी कराए. 

Advertisement

इसी तहरीर के आधार पर महिला का लगभग 3 बजे मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद मामले की जांच पड़ताल के लिए महिला सब इंस्पेक्टर आरोपी युवक के घर गई थी लेकिन जानकारी मिली कि युवक पंजाब में रहकर काम करता है. इसके बाद महिला सब इंस्पेक्टर लौटकर वापस आ गई थी लेकिन तभी महिला ने पुलिस चौकी से डेढ़ सौ फीट की दूरी पर खुद को आग लगा ली. घायल हालत में दोनों पुलिस कर्मियों के द्वारा महिला को जिला अस्पताल लाया गया था लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement