Advertisement

'सरकार जाने दो, तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे', Sambhal सांसद जिया उर रहमान बर्क के पिता ने बिजली अधिकारियों को धमकाया, VIDEO VIRAL

संभल में बिजली चेकिंग के दौरान विभाग के अधिकारियों को धमकाने के आरोप में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के पिता ममलूक रहमान बर्क पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इस बीच ममलूक रहमान का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अधिकारियों पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं.

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के पिता ममलूक रहमान बर्क सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के पिता ममलूक रहमान बर्क
अरविंद ओझा/अभिनव माथुर
  • संभल ,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

यूपी के संभल में बिजली चेकिंग के दौरान विभाग के अधिकारियों को धमकाने के आरोप में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के पिता ममलूक रहमान बर्क पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इस बीच ममलूक रहमान का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अधिकारियों पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में ममलूक बिजली अधिकारियों/कर्मचारियों से कह रहे हैं कि 'ये सरकार जाएगी तो तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे.'

Advertisement

आपको बता दें कि संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली विभाग ने 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया है. सांसद बर्क पर बिजली चोरी का आरोप है, बिजली विभाग ने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई है. इतना ही नहीं, सपा सांसद बर्क के घर की बिजली भी काट दी गई है. 

सांसद के घर में जीरो मीटर रीडिंग के बाद प्रशासन एक्शन में है. बिजली विभाग की तरफ से उन्हें नोटिस भेजा जाएगा, नोटिस पर 15 दिन में रकम जमा नहीं करने पर विभाग की तरफ से आरसी जारी की जाएगी. इस बात की पुष्टि बिजली विभाग के SDO संतोष त्रिपाठी ने की है. 

वहीं, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर  विनोद कुमार ने बताया कि सांसद के घर के बिजली मीटर का रीडिंग जीरो आ रहा था. जब हमें शक हुआ तो मीटर को सील करके उसको लैब भेजा गया और उसकी MRI करवाई गई. जांच में मीटर में टेंपरिंग की बात सामने आई. जिसके बाद हमने शिकायत दी और सांसद के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. 3 महीने पहले भी जब बिजली के मीटर की रीडिंग जीरो आई थी तब भी हम सांसद के घर मीटर चेक करने गए थे लेकिन तब घरवालों द्वारा सहयोग नहीं किया गया था और मीटर चेंज नहीं करने दिया गया था. 

Advertisement

बीते गुरुवार को जब बिजली विभाग की टीम भारी फोर्स के साथ सपा सांसद के घर में दाखिल हुई तो चप्पे-चप्पे की जांच की. हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को नोट किया. जूनियर इंजीनियर भूपेन्द्र गंगल के मुताबिक, इस दौरान सांसद के पिता ने कहा कि 'जब सरकार बदलेगी तो सबको देख लेंगे.'

संभल सांसद के घर जांच करती बिजली विभाग की टीम

उधर, संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे दीपा सराय में बिजली उपकरणों की जांच करने वाले बिजली विभाग के संतोष त्रिपाठी समाजवादी पार्टी के सांसद के पिता के घर गए और वहां बिजली उपकरणों की जांच की. उन्होंने कहा कि इस दौरान ममलूक रहमान बर्क ने इंजीनियर गंगल और अजय शर्मा को गाली दी, सरकारी काम में बाधा डाली और 'सरकार बदलने पर देख लेने की बात कही'. इस घटना का बिजली विभाग ने अधिकारियों ने वीडियो बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement