Advertisement

संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान की बढ़ेंगी मुश्किलें? बिजली उपयोग में अनियमितताओं का आरोप

अधिकारी ने यह भी दावा किया कि सांसद के बिजली उपयोग में बिलिंग विसंगतियां थीं. उन्होंने कहा, "पिछले छह महीनों में सांसद के मीटर के बिल में लगातार शून्य उपयोग दिखाया गया है. एकमात्र अपवाद जून में था जब 13 यूनिट का उपयोग दर्ज किया गया था. जुलाई से नवंबर तक मीटर ने शून्य यूनिट खपत दिखाई."

SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क (File Photo) SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क (File Photo)
aajtak.in
  • संभल,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान के परिसर में बिजली के उपयोग में अनियमितताओं को चिन्हित किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन हैं. 

कुमार ने कहा, "एक कनेक्शन सांसद जिया उर रहमान के नाम पर पंजीकृत दो किलोवाट का है, जो संपत्ति के सामने स्थित है. दूसरा कनेक्शन उनके दादा शफीकुर रहमान बर्क के नाम पर दो किलोवाट का है." 

Advertisement

उन्होंने कहा, "दूसरे मीटर पर नाम उनके दादा की मृत्यु के बाद अपडेट नहीं किया गया था. अब हम उस मीटर को सील कर रहे हैं और इसकी स्थिति की प्रयोगशाला जांच के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं. जांच संबंधित पक्षों की उपस्थिति में की जाएगी और पारदर्शिता के लिए प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी." 

अधिकारी ने यह भी दावा किया कि सांसद के बिजली उपयोग में बिलिंग विसंगतियां थीं. उन्होंने कहा, "पिछले छह महीनों में सांसद के मीटर के बिल में लगातार शून्य उपयोग दिखाया गया है. एकमात्र अपवाद जून में था जब 13 यूनिट का उपयोग दर्ज किया गया था. जुलाई से नवंबर तक मीटर ने शून्य यूनिट खपत दिखाई." 

सुरक्षा उपायों के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, "निरीक्षण के दौरान सुरक्षाकर्मी क्षेत्र में मौजूद थे. हालांकि, गलियों में रहने वाले लोग अक्सर ऐसी जांच का विरोध करते हैं, जिसके कारण विरोध प्रदर्शन होते हैं." 

Advertisement

बता दें कि यह जांच शहर के कोट गरवी क्षेत्र में मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के न्यायालय द्वारा आदेशित सर्वेक्षण को लेकर 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसक झड़पों के संबंध में जिया उर रहमान और अन्य के खिलाफ चल रही पुलिस जांच के बीच हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement