Advertisement

Sambhal: 54 नहीं इस बार 10 फीट ऊंचा होगा मोहर्रम का ताजिया, ASP बोले- उपद्रव करने वाले को नेस्तनाबूद करेंगे

संभल में अफसरों की मौजूदगी में 54 फीट ऊंचाई के ताजिये निकालने वाले ताजियेदारों ने भी केवल 10 फीट ऊंचाई के ही ताजिये निकालने पर हाथ उठाकर सहमति जताई. वहीं, ताजियेदारों की बैठक के दौरान एडिशनल एसपी ने आसामाजिक तत्वों को आगाह भी किया. उन्होंने जुलूस में गड़बड़ी करने वालों को कड़े अंदाज में दो टूक चेतावनी दी. 

संभल: ताजियेदारों संग पुलिस की बैठक संभल: ताजियेदारों संग पुलिस की बैठक
अभिनव माथुर
  • संभल ,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

यूपी के संभल में मोहर्रम के ताजियों के जुलूस में ताजियों की ऊंचाई को लेकर पुलिस-प्रशासन ने ताजियेदारों के साथ कोतवाली में बैठक की. अफसरों की मौजूदगी में 54 फीट ऊंचाई के ताजिये निकालने वाले ताजियेदारों ने भी केवल 10 फीट ऊंचाई के ही ताजिये निकालने पर हाथ उठाकर सहमति जताई. वहीं, ताजियेदारों की बैठक के दौरान जिले के एडिशनल एसपी ने आसामाजिक तत्वों को आगाह भी किया. उन्होंने जुलूस में गड़बड़ी करने वालों को कड़े अंदाज में दो टूक चेतावनी दी. 

Advertisement

एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा कि कार्यक्रम में किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह तैयार है. अगर कहीं से भी कोई बात आए तो पुलिस को जरूर बताएं. अगर कोई भी उपद्रव करने की कोशिश करेगा तो फिर उसको किसी भी स्तर से नेस्तनाबूद किया जाएगा और ऐसा किया जाएगा कि फिर संभल की फिज़ा खराब करने लायक नहीं रहेगा. 

बता दें कि 17 जुलाई को यूपी के संभल में मुहर्रम के ताजियो का जुलूस निकाला जायेगा. लेकिन इस बार संभल में ताजियों की ऊंचाई 54 फीट तक नहीं बल्कि केवल 10 फीट तक ही होगी. दरअसल, हर साल मोहर्रम के ताजियों की ज्यादा ऊंचाई की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बिजली लाइन से टकराकर या ताजिया गिरने की वजह से हो रहे हादसों को देखते हुए इस बार यूपी सरकार ने पूरे प्रदेश में ताजियों की ऊंचाई कम कराने लिए जिलों के अफसरों की निर्देश दिए हैं. 

Advertisement

शासन से निर्देश मिलते ही संभल जिले में पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने ताजियेदारों के साथ बैठक करके ताजियों की ऊंचाई कम कराने की कवायद शुरू कर दी. ताजियों की ऊंचाई कम करने के लिए ताजियेदारों के साथ रोजाना चल रहे बैठकों के दौर के बीच सोमवार को संभल कोतवाली में एएसपी श्रीशचंद्र, सीओ अनुज चौधरी और एसडीएम विनय मिश्रा, सदर कोतवाली प्रभारी पवन कुमार व पुलिस चौकी प्रभारियों ने ताजियेदारों के साथ अंतिम और फाइनल बैठक की.

इस बैठक में अफसरों ने ताजियों की ऊंचाई कम कराए जाने के पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश होने का हवाला भी दिया. जिसके बाद एएसपी ने केवल 10 फीट ऊंचाई वाले ताजियों का जुलूस निकालने जाने के बारे पूछा तो ताजियेदारों ने अफसरों के सामने ही इसपर हाथ उठाकर आम सहमति जताई. 

बैठक में एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा कि किसी के बहकावे में न आएं और अगर कोई माहौल खराब करने या अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसके बारे में जरूर बताएं. कोई भी भड़काऊ भाषण या भड़काऊ बात बिल्कुल नहीं बोले. ऐसा करने पर बेहद सख्त कार्रवाई की जाएगी. हर हालात से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. माहौल खराब करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement