Advertisement

Sambhal on high alert: जफर अली की गिरफ्तारी के बाद तीसरा बड़ा फ्लैग मार्च, सोशल मीडिया पर खास नजर

संभल में जफर अली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने RRF और PAC के जवानों के साथ तीसरा बड़ा फ्लैग मार्च किया. संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष निगरानी है ताकि अफवाहें न फैलें. पुलिस ने माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

संभल में पुलिस का बड़ा फ्लैग मार्च संभल में पुलिस का बड़ा फ्लैग मार्च
अभिनव माथुर
  • संभल ,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर है. रविवार को पुलिस अधिकारियों ने रैपिड रिएक्शन फोर्स (RRF) और पीएसी के जवानों के साथ संवेदनशील इलाकों में तीसरा बड़ा फ्लैग मार्च किया. पुलिस का कहना है कि किसी ने भी कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisement

जफर अली की गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है. रविवार को संभल कोतवाली से फ्लैग मार्च शुरू कर मुख्य बाजार, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र और समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाकों में पुलिस ने पैदल मार्च किया. पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि कोई भी शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी.

सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर

संभल पुलिस के अलावा साइबर क्राइम टीम भी सोशल मीडिया पर खास नजर रख रही है. पुलिस का कहना है कि 24 नवंबर 2024 की हिंसा के दौरान कुछ व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भीड़ इकट्ठा की गई थी. इस बार ऐसा न हो, इसके लिए पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही है.

ईद के त्योहार को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Advertisement

संभल में पुलिस की तरफ से ईद के त्योहार को देखते हुए सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. डिप्टी एसपी अनुज चौधरी ने बताया कि शहर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

पुलिस का सख्त संदेश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) ने कहा कि यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement