Advertisement

संभल की शाही जामा मस्जिद में जल्द शुरू होगी रंगाई-पुताई, ASI टीम ने पश्चिमी हिस्से का लिया जायजा

संभल की शाही जामा मस्जिद में जल्द ही रंगाई-पुताई का कार्य शुरू होने वाला है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की एक टीम मस्जिद के पश्चिमी हिस्से का निरीक्षण करने पहुंची, जिससे पेंटिंग कार्य को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. ASI टीम में शामिल सीनियर अधिकारी ने मस्जिद के पश्चिमी हिस्से का निरीक्षण किया. इससे पहले दिल्ली से दो पेंटर मस्जिद पर पहुंचे थे.

शाही जामा मस्जिद संभल. (File) शाही जामा मस्जिद संभल. (File)
अभिनव माथुर
  • संभल,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

संभल की शाही जामा मस्जिद (Shahi Jama Masjid Sambhal) में रंगाई-पुताई का काम जल्द शुरू करने की तैयार है. इसको लेकर एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) की टीम ने मस्जिद का निरीक्षण किया है. बता दें कि यह कदम इलाहाबाद हाईकोर्ट के हालिया आदेश के बाद उठाया गया है, जिसमें मस्जिद की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई की अनुमति दी गई थी.

जानकारी के अनुसार, आज ASI की एक टीम मस्जिद के पश्चिमी हिस्से का निरीक्षण करने पहुंची, जहां जल्द ही रंगाई-पुताई का कार्य शुरू हो सकता है. इससे पहले, दिल्ली से आए दो पेशेवर पेंटर मस्जिद पर पहुंचे थे, जिनमें पेंटर फरमान भी शामिल हैं. यहां पर पेंटर कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक काम करेंगे, ताकि संरचना को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: संभल और कानपुर में होली वाले दिन इस वक्त अदा की जाएगी जुमे की नमाज, जामा मस्जिद कमेटी का ऐलान

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए केवल बाहरी दीवारों की रंगाई-पुताई की अनुमति दी थी. अदालत ने निर्देश दिया था कि मस्जिद के बाहरी हिस्से पर लाइट्स लगाई जा सकती हैं, लेकिन किसी भी संरचनात्मक परिवर्तन की अनुमति नहीं है. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को निर्धारित की है.

रमजान की शुरुआत से पहले मस्जिद कमेटी ने प्रशासन और एएसआई से रंगाई-पुताई की अनुमति मांगी थी, जिसे पहले खारिज कर दिया गया था. इसके बाद, कमेटी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से उन्हें आंशिक राहत मिली. इस फैसले के बाद मस्जिद कमेटी ने रंगाई-पुताई की प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement