Advertisement

संभल: बीजेपी नेता की हत्या मामले में आया नया मोड़, बेटे का दावा- राजनीतिक षड्यंत्र के चलते हुई हत्या

बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव के बेटे ने मंगलवार को जनाबाई ब्लॉक के मौजूदा प्रमुख और उनके पिता समेत 4 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है और मृतक भाजपा नेता के बेटे के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में पिता की हत्या को लेकर राजनीति के चलते हत्या होने जिक्र किया है और की इन लोगों से पुरानी रंजिश है.

गुलफाम यादव. (फाइल फोटो) गुलफाम यादव. (फाइल फोटो)
अभिनव माथुर
  • संभल,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

यूपी के संभल में सोमवार को भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव को घर में घुसकर जहर का इंजेक्शन लगाकर हत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृत बीजेपी नेता के बेटे ने दावा किया कि उनके पिता की हत्या राजनीतिक षड्यंत्र के चलते की गई है. बीजेपी जिला अध्यक्ष का कहना है कि पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है.

Advertisement

गुलफाम सिंह यादव के बेटे ने मंगलवार को जनाबाई ब्लॉक के मौजूदा प्रमुख और उनके पिता समेत 4 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है और मृतक भाजपा नेता के बेटे के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में पिता की हत्या को लेकर राजनीति के चलते हत्या होने जिक्र किया है और की इन लोगों से पुरानी रंजिश है.

जहर का इंजेक्शन लगाने से मौत

दरअसल, बीते दिन सोमवार को बाइक सवार तीन युवकों ने गुन्नौर तहसील के जनाबई ब्लॉक के दबथरा गांव के रहने वाले गुलफाम सिंह यादव को जहर का इंजेक्शन लगा. उन्हें अलीगढ़ ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने अलीगढ़ में ही बीजेपी नेता के शव को पोस्टमार्टम कराया था.

इन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

बीजेपी नेता के बेटे दिव्य प्रकाश ने जनाबाई के ब्लॉक प्रमुख रवि यादव, उनके पिता महेश यादव समेत डॉ मुकेश यादव,धर्मवीर उर्फ धम्मा और दो अज्ञात के खिलाफ पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. दिव्य ने मुकदमे में राजनीतिक षड्यंत्र के चलते हत्या होने का दावा किया है, जिससे इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है.

Advertisement

'हम लोगों की पुरानी रंजिश है'

दिव्य ने कहा कि जनाबाई के ब्लॉक प्रमुख रवि यादव, उनके पिता महेश यादव समेत डॉ मुकेश यादव,धर्मवीर उर्फ धम्मा और दो अज्ञात लोगों ने संयोजित तरीके से घर के अंदर घुसकर हत्या की. मौत से पहले मेरे पिता ने मुझे बताया कि इन लोगों ने घर में घुसकर मेरे पेट में इंजेक्शन लगा दिया है. हम लोगों की पुरानी रंजिश भी है.

पीड़ित परिवार के साथ है पार्टी

इस मामले पर भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू ने कहा कि जिसने भी हमारे नेता की निर्मम हत्या की है. उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे उन्होंने हत्या का कोई भी तरीका अपनाया है. कानून से ऊपर कोई नहीं है. बीजेपी पीड़ित परिवार के साथ है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement