Advertisement

संभल में 5 दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल, जुमे की नमाज के बाद प्रशासन का फैसला

उत्तर प्रदेश के संभल में अब हालात सामान्य होने लगे हैं. संभल में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. वहीं, मुरादाबाद कमिश्नर ने कहा कि संभल हिंसा में 300 से ज्यादा पत्थरबाजों की पहचान हुई है. पुलिस किसी जल्दबाजी में नही है, पुलिस अब उनकी तलाश में है, जिन्होंने हिंसा की साजिश रची थी.

संभल में हिंसा के बाद हालात सामान्य होने लगे हैं (फोटो- पीटीआई) संभल में हिंसा के बाद हालात सामान्य होने लगे हैं (फोटो- पीटीआई)
हिमांशु मिश्रा
  • संभल,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में अब हालात सामान्य होने लगे हैं. संभल में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कराने का फैसला लिया था. लेकिन आज जुमे की नमाज शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होने के बाद संभल में इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है.

वहीं, मुरादाबाद कमिश्नर ने कहा कि संभल हिंसा में 300 से ज्यादा पत्थरबाजों की पहचान हुई है. पुलिस किसी जल्दबाजी में नही है, पुलिस अब उनकी तलाश में है, जिन्होंने हिंसा की साजिश रची थी. जो कुछ भी 24 नवंबर को हुआ, वो संभल का रिएक्शन नहीं बल्कि कुछ लोगों का रिएक्शन था.

Advertisement

मुरादाबाद कमिश्नर ने कहा कि प्रशासन कहीं असफल नहीं था, भीड़ को संभालने के लिए जो कानून के दायरे में था वह किया गया. पहले हमने समझाया फिर आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया. बाहर से नेताओं के आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी जिलाधिकारी का आदेश है कि कोई भी बाहरी अनुमित के बिना नहीं आएगा. मेरा अनुरोध है कि थोड़ा समय दें. 

पीटीआई के मुताबिक शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई, जबकि यहां इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. हिंसा के बाद जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिले में ड्रोन के साथ-साथ जमीन पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और उचित निगरानी के लिए विवादित मस्जिद के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 

Advertisement

प्रशासन ने शनिवार तक जिले में निषेधाज्ञा लागू कर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. शुक्रवार की नमाज से पहले जिला अधिकारी ने स्थानीय लोगों से शाही जामा मस्जिद में एकत्र होने के बजाय नजदीकी मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील की. ​​जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ने कहा कि शुक्रवार को शाम चार बजे संभल में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement