Advertisement

संभल हिंसा: चौराहों पर लगाए गए उपद्रवियों के पोस्टर, जानकारी देने वालों को दिया जाएगा इनाम

संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं. हिंसा के दौरान सीसीटीवी में दिख रहे उपद्रवियों के फोटोज चौराहों पर चस्पा किए गए हैं.

संभल में उपद्रवियों के पोस्टर लगाती पुलिस संभल में उपद्रवियों के पोस्टर लगाती पुलिस
अभिनव माथुर
  • संभल ,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

यूपी के संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं. हिंसा के दौरान सीसीटीवी में दिख रहे उपद्रवियों के फोटोज चौराहों पर चस्पा किए गए हैं. इन उपद्रवियों की पहचान बताने वालों के लिए इनाम की भी घोषणा की गई है.  

दरअसल, संभल की जामा मस्जिद में बीते साल सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. इस मामले में दर्जनों लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. हालांकि, अभी भी कई लोग फरार हैं. पुलिस लंबे समय से उनकी तलाश में जुटी है. इस बीच अब पुलिस ने फरार उपद्रवियों की फोटो सार्वजनिक जगहों पर चस्पा करते हुए, लोगों से उनके बारे में जानकारी मांगी है. उपद्रवियों से वसूली के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश भी दिए थे. 

Advertisement

अभी तक संभल हिंसा में शामिल 76 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऐसे उपद्रवियों की पहचान में जुटी हुई है जो कि 24 नवंबर 2024 की हिंसा में शामिल थे. हिंसा की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम के द्वारा संभल शहर के कई इलाकों में उपद्रवियों के पोस्टर फोटो के साथ चस्पा किए गए हैं. 

सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए पोस्टर में साफ तौर पर लिखा गया है कि 24 नवंबर 2024 की हिंसा में यह व्यक्ति शामिल था जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. इसका नाम और पता बताने वाले को इनाम दिया जाएगा. जिस किसी व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी मिले तो वह संभल पुलिस के नंबरों पर सूचित करे. 

संभल हिंसा में शामिल जिन उपद्रवियों की पहचान के लिए सार्वजनिक स्थान पर पोस्टर लगाए गए हैं, पुलिस के अनुसार वो लोग हिंसा वाले घटनास्थल पर मौजूद थे. इनमें कई लोग भीड़ को भड़काने का काम कर रहे थे.  

Advertisement

मामले में एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि 24 नवंबर 2024 को संभल की जामा मस्जिद के इलाके में हुई हिंसा में शामिल कुछ उपद्रवियों की अभी पहचान की जानी बाकी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन उपद्रवियों के फोटो और वीडियो लिए गए हैं, जिनको विभिन्न स्थानों पर चस्पा किया जा रहा है, जिससे उनकी पहचान हो सके. सार्वजनिक स्थानों पर फोटो और फ्लेक्सी चस्पा किए गए हैं. जो भी व्यक्ति इन उपद्रवियों की पहचान करेगा उनको इनाम दिया जाएगा. अभी ऐसे 60 उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है जिनकी पहचान की जानी है और उनके फोटो पोस्टर चस्पा किए जाएंगे, जिसके बाद इनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement