Advertisement

'मस्जिद से अनाउंसमेंट हो रहा था सब्र बनाए रखें, लेकिन भीड़...', संभल हिंसा के चश्मदीद ने बताया मंजर

संभल हिंसा के चश्मदीद ने बताया कि जब सर्वे की टीम मस्जिद के अंदर गई थी और बाहर हंगामा हो रहा था तो उस समय मस्जिद के अंदर से भी अनाउंसमेंट किया गया कि सब्र बनाए रखें, ये सिर्फ सर्वे हो रहा है, लेकिन भीड़ नहीं मानी.

चश्मदीद ने बताया संभल हिंसा का मंजर चश्मदीद ने बताया संभल हिंसा का मंजर
आशुतोष मिश्रा
  • संभल,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई. इस दौरान चार अधिकारियों समेत 19 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया और इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगाई गई. हिंसा के चश्मदीद ने आजतक से बात करते हुए हिंसा के वक्त का मंजर बयां किया.  

Advertisement

चश्मदीद ने बताया, "हमने घर के बाहर निकलकर देखा तो हंगामा कट रहा था. हम लोगों ने घर में बंद कर दिया था. मस्जिद में अनाउंसमेंट हो रही थी आप लोग घबराएं नहीं, सब्र रखें, ऐसा कुछ नहीं हैं. लेकिन पब्लिक का हल्ला इतना था कि माने नहीं." 

हंगामा करने वाले बाहरी लोग: चश्मदीद

उन्होंने कहा कि जितने भी लोग हंगामा कर रहे थे, वो यहां आसपास के नहीं थे क्योंकि हम लोग तो कारोबार से ही फ्री नहीं हैं. यहां के तो घर के लोग घरों से निकले ही नहीं. हमने तो गेट बंद कर लिए थे क्योंकि पत्थरबाजी हो रही थी और पत्थर घर के अंदर आने लगे थे. 

'कहां गई वसुधैव कुटुंबकम की भावना?', संभल मस्जिद विवाद पर शिया धर्मगुरु ने RSS चीफ मोहन भागवत के बयान का दिया हवाला

Advertisement

संभल हिंसा में 800 उपद्रवियों पर केस दर्ज

संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सात एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें 800 उपद्रवियों पर केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय विधायक के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. संभल के एसपी ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. इसके अलावा ड्रोन से भी उपद्रवियों के छोटे-छोटे फोटो निकाले गए हैं. संभल में फिलहाल धारा 163 (पूर्व में 144) लागू है और इंटरनेट कल यानी मंगलवार को भी सस्पेंड रहेगा. इसके अलावा कई थानों की पुलिस हिंसा प्रभावित इलाके में तैनात है. 

Sambhal Violence Update: 800 पर FIR, ड्रोन फुटेज से निकाले फोटो, उपद्रवियों पर बड़े एक्शन की तैयारी में संभल पुलिस

एक दिसंबर तक बाहरियों की एंट्री पर बैन  

हिंसा के बाद संभल में जिला प्रशासन ने बाहरी लोगों की एंट्री पर एक दिसंबर तक बैन लगा दिया है, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद संभल जाने पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि ये हमारे ही लोग हैं, जिनकी जान गई है. हमें उनसे मिलकर उन्हें सांत्वना देनी है. फिलहाल चंद्रशेखर को हापुड़ में रोक लिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement