Advertisement

'हमने ठाकुरों को समझाया, उन्होंने एकतरफा वोट दिया...', यूपी BJP के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम का बयान

मेरठ के सरधना से विधायक रहे और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सिंह सोम ने कहा कि मेरी विधानसभा में बीजेपी नहीं हारी है, जहां हारी है वहां की जांच होनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए. दोषी को सजा मिले.

मेरठ: बीजेपी नेता संगीत सोम मेरठ: बीजेपी नेता संगीत सोम
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

यूपी में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. उसे 29 सीटों का नुकसान हुआ है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 80 में 62 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार वो महज 33 सीटों पर सिमट गई. इस नुकसान के पीछे भीतरघात और ठाकुर वोटर्स की नाराजगी जैसी बातें कही जा रहीं हैं. इसको लेकर मेरठ के सरधना से विधायक रहे और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सिंह सोम ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा में बीजेपी नहीं हारी है, जहां हारी है वहां की जांच होनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए. 

Advertisement

संगीत सोम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में 60 साल के बाद तीसरी बार इतने बड़े बहुमत से किसी की सरकार बनने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा है. देश के लिए उन्होंने जो काम किया है उसी का नतीजा है कि एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है. 

सपा को बढ़त मिलने पर संगीत सोम ने कहा कि इसमें हम लोगों की कमी रही है. पार्टी उन कमियों को तलाश कर उनमें सुधार करेगी. जहां-जहां हम हारे हैं वहां की समीक्षा होनी चाहिए कि आखिर कारण क्या रहा. पार्टी की कमी रही या प्रत्याशी की या फिर लोकल नेताओं की. 

बकौल संगीत सोम- मुजफ्फरनगर लोकसभा में मिली हार की भी समीक्षा होनी चाहिए. वैसे मुझे सरधना विधानसभा की जिम्मेदारी मिली थी और वहां पर पार्टी प्रत्याशी को सही वोट मिले. सरधना में हार नहीं हुई है. बुढ़ाना, चरथावल विधानसभा आदि में हार हुई है. हमने ठाकुरों को समझाया और उन्होंने एकतरफा वोट भी दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'संजीव बालियान ने मेरी भैंस नहीं खोली, जो उनसे नाराजगी होगी...' विवाद के बीच बोले संगीत सोम

'इंडिया' गठबंधन को ज्यादा सीट मिलने के सवाल पर संगीत सोम ने कहा कि यह एक ठगों का 'ठगबंधन' था जो पूरे देश में एक माहौल बना रहे थे कि आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा. वह इस अफवाह को फैलाने में बहुत ज्यादा कामयाब नहीं हुए, लेकिन कुछ हद तक हमारे भाई-बहन उनकी बातों में फिसल गए, जिससे रिजल्ट में थोड़ा फर्क पड़ा है. 

संगीत सोम ने साफ किया बीजेपी कोई आरक्षण खत्म करने नहीं जा रही है. जैसे चलता रहा है वैसे ही चलेगा. उन्होंने आगे कहा कि जहां-जहां हार हुई है वहां जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उसको सजा मिलनी चाहिए. 

मालूम हो कि इस बार उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 33 सीटों पर ही विजय मिल सकी है. पिछली बार बीजेपी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार उसे 29 सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं, सपा को पिछली बार के मुकाबले 32 सीटों का फायदा हुआ है. सपा ने इस चुनाव में 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस को 6 सीट पर जीत मिली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement