Advertisement

जबरन निकाहनामा और धर्म परिवर्तन के कागज पर साइन करवाया... बांग्लादेश से नोएडा आई सानिया को लेकर क्या बोला सौरभ?

बता दें कि 29 साल की सानिया अख्तर अपने एक साल के बच्चे के संग भारत आई है. उसका दावा है कि तीन साल पहले ग्रेटर नोएडा के शिवालिक होम्स सोसायटी में रहने वाले सौरभ कांत तिवारी (47) बांग्लादेश में नौकरी के लिए आए थे. इसी दौरान सौरभ ने उससे शादी रचाई थी.

बांग्लादेशी सानिया और नोएडा के सौरभ तिवारी बांग्लादेशी सानिया और नोएडा के सौरभ तिवारी
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा ,
  • 23 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

बांग्लादेश से पति के लिए भारत आई सानिया अख्तर मामले में नोएडा पुलिस भी एक्टिव हो गई है. सानिया पिछले एक हफ्ते से पुलिस के संपर्क है. मामले की जांच एसीपी महिला सुरक्षा कर रही हैं. पुलिस सानिया के पति सौरभ कांत तिवारी से भी पूछताछ कर रही है. इस दौरान सानिया ने सौरभ से अपने संबंधों को लेकर कई दस्तावेज पेश किए हैं. जिस पर सौरभ ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

बता दें कि 29 साल की सानिया अख्तर अपने एक साल के बच्चे के संग भारत आई है. उसका दावा है कि तीन साल पहले ग्रेटर नोएडा के शिवालिक होम्स सोसायटी में रहने वाले सौरभ कांत तिवारी (47) बांग्लादेश में नौकरी के लिए आए थे. इसी दौरान सौरभ ने उससे शादी रचाई थी. इतना ही सानिया के मुताबिक, सौरभ ने हिंदू से मुस्लिम धर्म अपना लिया है. इसके लिए सानिया ने मैरिज सर्टिफिकेट और धर्म परिवर्तन के कागजात भी पुलिस को दिखाए हैं. 

सानिया और सौरभ

वहीं, सौरभ कांत तिवारी ने 'आजतक' से बातचीत के दौरान बताया कि निकाहनामा और धर्म परिवर्तन के कागज पर सानिया अख्तर और उसके परिजनों ने जबरदस्ती साइन करवाया था. उसने सानिया से तलाक के लिए बांग्लादेश के कोर्ट में अर्जी डाल रखी है लेकिन उसके बावजूद महिला नोएडा में आकर उसे परेशान कर रही है. पिछले एक हफ्ते से पुलिस कई बार उसे पूछताछ के लिए बुला चुकी है. 

Advertisement
नोएडा पुलिस कर रही जांच

सौरभ ने कहा है कि उसका केस बांग्लादेश कोर्ट में चल रहा है. भारत मे उसने किसी तरह का कोई अपराध नही किया है. उसके बावजूद पुलिस कह रही है कि वो सानिया की रहने की व्यवस्था करे. सौरभ ने साफ तौर पर कहा है कि बांग्लादेशी कोर्ट का जो निर्णय होगा वो उसे मानेगा. बच्चे के लिए अगर कोर्ट खर्चा देने को कहेगी तो वो खर्चा भी देगा. 

जबकि, दूसरी ओर बांग्लादेशी सानिया के वकील ने कहा कि महिला के बच्चे की तबीयत खराब है. सौरभ ने बांग्लादेश में उससे यह झूठ बोलकर शादी की थी कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. दोबारा शादी के बाद दोनों साथ मे खुश रहेंगे. वकील ने सानिया और सौरभ की कई तस्वीरें भी सामने रखी हैं. फिलहाल, सीमा हैदर की तरह अब सानिया का मामला भी खूब सुर्खियां बटोरने लगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement