Advertisement

यूपी उपचुनाव को लेकर संजय निषाद ने की घोषणा, दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी पार्टी

निषाद पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि पार्टी कटहरी अंबेडकर नगर जिला की सीट और महंझवा मिर्जापुर की सीट पर अपने चुनाव चिन्ह के साथ उतरी थी और अब आने वाले चुनाव में भी दोनों सीटों पर अपने ही चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार उतारेगी.

संजय निषाद (फाइल फोटो) संजय निषाद (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 17 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में निषाद पार्टी दो सीटों पर अपने प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह के साथ उतारेगी. ये दो विधानसभा सीटें हैं- कटेहारी और मंझवा. इसकी घोषणा निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल (निषाद) पार्टी ने निषाद पार्टी के 9वें स्थापना दिवस पर की है.

अपने चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार उतारेगी निषाद पार्टी

निषाद पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि पार्टी कटहरी अंबेडकर नगर जिला की सीट और महंझवा मिर्जापुर की सीट पर अपने चुनाव चिन्ह के साथ उतरी थी और अब आने वाले चुनाव में भी दोनों सीटों पर अपने ही चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार उतारेगी.

Advertisement

बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला के मुताबिक, एनडीए की तरफ से अभी उम्मीदवारों को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है. न ही कोई सार्वजनिक घोषणा की गई है. इन सीटों पर कौन लड़ेगा, इसके बारे में अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है.

मतदान की तारीखों को लेकर सस्पेंस बरकरार

यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. खाली हुई 10 सीटों में से पांच सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी सपा के पास थीं. वहीं, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर भाजपा के पास थीं. मीरापुर सीट भाजपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थी.

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. इन सीटों पर मतदान की तारीखों को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है. आयोग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुछ राज्यों में मानसून सक्रिय है. 46 विधानसभा और एक लोकसभा सीट है जहां चुनाव होने हैं. कुल 47 सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement