Advertisement

UP उपचुनाव में संजय निषाद को नहीं मिली कोई सीट! नाराजगी

यूपी में बीजेपी ने 10 सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर अपनी बैठक कर ली है, जिसमें तय हुआ है कि बीजेपी 9 सीट और आरएलडी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, अभी इस बात को लेकर कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ है कि संजय निषाद को सीट मिलेगी या नहीं.

संजय निषाद (फाइल फोटो) संजय निषाद (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सीटों को लेकर खींचतान मची हुई है. जानकारी सामने आई है कि निषाद पार्टी के चीफ संजय निषाद नाराज हैं, क्योंकि बीजेपी ने उनके लिए गठबंधन में एक भी सीट नहीं छोड़ी है.

दरअसल, यूपी में बीजेपी ने 10 सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर अपनी बैठक कर ली है, जिसमें तय हुआ है कि बीजेपी 9 सीट और आरएलडी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, अभी इस बात को लेकर कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ है कि संजय निषाद को सीट मिलेगी या नहीं.

Advertisement

लंबे समय तक चली बीजेपी की बैठक

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी सभी 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एक सीट मीरापुर आरएलडी के लिए छोड़ेगी, क्योंकि आरएलडी के यहां से सीटिंग है. 13 अक्टूबर को दिल्ली में उपचुनाव को लेकर दिन-रात बैठक हुई.

मझवां और कटहरी पर निषाद का दावा

चर्चा के मुताबिक मीटिंग में यह तय हुआ कि फिलहाल सभी 9 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी और संजय निषाद को सीटों की मांग पर केशव मौर्य बृजेश पाठक समझाएंगे. लेकिन संजय निषाद नाराज हैं, उनका मानना है कि मंझवा और कटेहरी उनकी सीट है. इसलिए वह हर हाल में लड़ेंगे. माना जा रहा है कि अमित शाह निषाद पार्टी को लेकर आखिरी फैसला ले सकते हैं.

इन सीटों पर होना है उपचुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होना है. इन सीटों में 5 समाजवादी पार्टी के पास थी तो RLD-निषाद पार्टी की एक-एक सीटें है, जबकि BJP की 3 सीटें हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने BJP को चौंकाया, उसे देखते हुए ये उपचुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement