
उत्तर प्रदेश के बलिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के त्रिकालपुर गांव (सहतवार थाना क्षेत्र) में 30 वर्षीय एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना का कारण होली के दिन रंग लगाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, होली के अवसर पर गांव में सभी लोग रंग-गुलाल खेल रहे थे. इसी दौरान धनवती देवी (30 वर्ष) ने अपने ससुर को रंग लगा दिया. इस पर उसकी सास ने उसे डांट दिया. कहा जा रहा है कि इस फटकार से आहत होकर धनवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया.
यह भी पढ़ें: शादी के 7 साल बाद बैंक ऑडिटर के घर पैदा हुआ था बेटा... मां ने कर दी हत्या, फिर रची आत्महत्या की कहानी
जब परिवारवालों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत धनवती को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका और देर शाम उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना की सूचना मिलने पर सहतवार थाना प्रभारी (SHO) दिनेश पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. SHO ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का लग रहा है. परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)