Advertisement

गोरखपुर: ओवरटेकिंग के दौरान पलटी बच्चों से भरी स्कूल बस... दो छात्राओं की मौत, 15 घायल

गोरखपुर में एक दर्दनाक घटना हुई. जहां स्कूली बच्चों को ले जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 15 बच्चे घायल हो गए और दो की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में सगुआ गांव निवासी सातवीं की छात्रा प्रतिभा (14) और मठिया बारीगांव निवासी साक्षी पांडेय (8) की मौत हो गई.

ओवरटेकिंग के दौरान पलटी स्कूली बस ओवरटेकिंग के दौरान पलटी स्कूली बस
रवि गुप्ता
  • गोरखपुर ,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक दर्दनाक घटना हुई. जहां स्कूली बच्चों को ले जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 15 बच्चे घायल हो गए और दो की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से बस का ड्राइवर फरार है और पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, उधनापार में स्थित यूएस सेंट्रल एकेडमी स्कूल की बस अलग-अलग गांव के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. स्कूल से महज तीन सौ मीटर पहले डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. बस में करीब 44 बच्चे सवार थे. जिसमें 15 घायल हुए और 2 बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई. 

पुलिस ने बताया कि हादसे में सगुआ गांव निवासी सातवीं की छात्रा प्रतिभा (14) और मठिया बारीगांव निवासी साक्षी पांडेय (8) की मौत हो गई. घटना के चश्मदीद आकाश जायसवाल ने बताया कि वो अपने कुछ मजदूरों के साथ नाशता कर रहा था. तभी जोर से धड़ाम की आवाज आई और उन्होंने भागकर देखा तो स्कूल बस सड़क से किनारे खाई में गिरी हुई थी. 

Advertisement

तेज रफ्तार स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी

मृतक बच्चों के परिवार में मातम पसरा हुआ है. 75 वर्षीय साक्षी के दादा का कहना है कि सुबह ही उन्होंने अपनी पोती को बस तक पहुंचाया था. उन्हें क्या पता था कि थोड़ी देर बाद उसकी उसकी लाश को अपनी गोद में लेना पड़ेगा.

बस पलटने से 15 बच्चे घायल और 2 की मौत 

एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह 9 से साढ़े 9 बजे तक ढेबरा गांव के पास हुए बस पलटने से 15 बच्चे घायल हो गए. जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं, जिन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया गया. गंभीर रूप से घायल हुए कुछ बच्चों को उनके अभिभावकों ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है. इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चियों की मौत भी हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बस ड्राइवर मौके से फरार है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement