Advertisement

बिजनौर: स्कूल बस और ट्रक की हुई टक्कर, ड्राइवर दर्दनाक मौत, कई छात्र-छात्राएं घायल

बिजनौर में स्कूल बस और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 30 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई. एक्सीडेंट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. 

स्कूल बस और ट्रक की हुई टक्कर, ड्राइवर की मौत स्कूल बस और ट्रक की हुई टक्कर, ड्राइवर की मौत
ऋतिक राजपूत
  • बिजनौर,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्कूल बस और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 30 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार सुबह मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर आ रही थी. यह घटना गुरुवार सुबह करीब 8:50 के आसपास की बताई जा रही है. 

Advertisement

इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक बस ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एक्सीडेंट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. 

ट्रक और स्कूल बस की हुई टक्कर, ड्राइवर की मौत 

यह हादसा बिजनौर-मंडावर मार्ग पर स्कूल बस और ट्रक की टक्कर हो गई. जिसमें कई स्कूल कई स्कूली छात्र घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. ड्राइवर मनोज (40) बस में ही फंस गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जैसे-तैसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हादसे की खबर मिलते ही अभिभावक भी घटना स्थल की तरफ दौड़े.

Advertisement

30 बच्चे घायल, 3 की हालत गंभीर बनी हुई है

घायलों में 11वीं का शिवांक(18) 11वीं की छात्रा कनिका,11वीं की छात्रा खुशी (20) कामेंद्र, आठवीं का छात्र नोमान, कपिल, कक्षा एक की छात्रा अनाया चौहान हैं. इसके अलावा सातवीं का छात्र अफ्फान, परी, हिमानी, फैज, दीपिका, कीया, देव, यश, निगहत, जीविका, आर्यन, नित्या आदि घायल हुए हैं. बस में 35 छात्र छात्राएं और टीचर सवार थीं. बताया जा रहा है कि कुछ छात्रों के बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement